मोदी के नाम पर आपस में भिड़ गए बाराती
अमेठी से यहां आई एक बरात में मोदी व राहुल के नाम पर बराती आपस में भिड़ गए। मामला इतना बिगड़ गया कि जयमाल की रस्म को घंटों रोकना पड़ा। बाद में बीच बचाव कर ...और पढ़ें

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। अमेठी से यहां आई एक बरात में मोदी व राहुल के नाम पर बाराती आपस में भिड़ गए। मामला इतना बिगड़ गया कि जयमाल की रस्म को घंटों रोकना पड़ा। बाद में बीच बचाव करके मामले को शांत कराया गया, तब जयमाल हो सका।
बुधवार शाम अमेठी के भेठुआ से एक बरात अंतू के पाठक का पुरवा में आई थी। द्वारपूजा के बाद बराती जब जनवासे में गए तो वहां अमेठी के चुनाव की चर्चा छिड़ गई। बरात में राहुल गांधी के साथ मोदी के भी समर्थक आए थे। किसी ने इस बार राहुल को धूल चटाने की बात कही तो राहुल समर्थक को यह बात नागवार गुजरी। फिर क्या था दोनों पक्षों में बहस छिड़ गई।
थोड़ी देर में राहुल व मोदी पर आरोप प्रत्यारोप के बीच कई और समर्थक जुट गए। इस बीच बराती आपस में गाली गलौज करने के साथ मारपीट पर आमादा हो गए। तभी जयमाल के लिए दूल्हे को बुलाया गया। लेकिन मामला बढ़ने पर जयमाल का कार्यक्रम आगे खिसकाना पड़ा। कार्यक्रम में देरी और विवाद बढ़ते देख दूल्हे के पिता ने दोनों पक्षों को बरात से चले जाने का फरमान सुनाया, तब जाकर मामला शांत हो सका। फिर जयमाल की रस्म पूरी हुई। फिलहाल इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।