Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्नि सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन पर आरके स्टूडियो को नोटिस

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 08:59 PM (IST)

    बीएमसी के प्रमुख अग्निशमन अधिकारी प्रभात रहंगदाले ने गुरुवार को बताया, 'स्टूडियो को बुधवार को नोटिस जारी किया गया।

    अग्नि सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन पर आरके स्टूडियो को नोटिस

    मुंबई, प्रेट्र। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए आरके स्टूडियो के मालिकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही स्टूडियो को 2014 में जारी किए गए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) को भी रद कर दिया है। विभाग ने नियमों के उल्लंघन को ही पिछले दिनों आरके स्टूडियो में भीषण आग लगने का कारण माना है। हालांकि नोटिस जारी करने और एनओसी रद होने को लेकर स्टूडियो के प्रतिनिधि की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली 16 सितंबर की दोपहर आरके स्टूडियो में डांस रियलिटी टीवी शो 'सुपर डांसर सीजन 2' के सेट पर भीषण आग लग गई थी। आग के कारण सबसे अधिक नुकसान भूतल पर हुआ था। गनीमत यह थी कि कोई हताहत नहीं हुआ था। प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर ने मुंबई के उपनगर चेंबूर में आरके स्टूडियो की स्थापना की थी।

    बीएमसी के प्रमुख अग्निशमन अधिकारी प्रभात रहंगदाले ने गुरुवार को बताया, 'स्टूडियो को बुधवार को नोटिस जारी किया गया। पाया गया था कि वहां अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं हुआ। स्टूडियो में फायर डिटेक्शन सिस्टम कार्य नहीं कर रहा था, इसी कारण भीषण आग लगी।'

    उन्होंने बताया, 'आरके स्टूडियो में आग लगने के मामले की जांच के दौरान पाया गया कि 2014 में मुंबई दमकल द्वारा जारी की गई एनओसी की शर्तो का पालन नहीं किया गया था। इस कारण स्टूडियो को दी गई एनओसी को भी तत्काल प्रभाव से रद कर दिया गया है।'

    यह भी पढ़ें: शिवसेना की चुनौती- अगर यशवंत सिन्हा गलत हैं तो साबित करके दिखाए केंद्र