Move to Jagran APP

पीएम से मल्लिका तक ने दी मोदी को बधाई

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अपने पहले जन्मदिन की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह मां हीराबा के आशीर्वाद से की, लेकिन इस दफा माहौल बिल्कुल अलग था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दो दिन पहले तक नाराज चल रहे लालकृष्ण आडवाणी से लेकर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने मोदी को 64वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कभी मोदी को सबसे योग्य कुंवारा बताने वाली फिल्म अभिनेत्री मल्लिका सहरावत ने बधाई देने के साथ ही उनके लिए गाना भी गाया। चौतरफा मिली शुभकामनाओं से अभिभूत मोदी न सिर्फ तमाम लोगों से मिले, बल्कि इस मौके पर भी सियासी संदेश देने से नहीं चूके।

By Edited By: Published: Wed, 18 Sep 2013 06:03 AM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2013 06:04 AM (IST)
पीएम से मल्लिका तक ने दी मोदी को बधाई

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अपने पहले जन्मदिन की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह मां हीराबा के आशीर्वाद से की, लेकिन इस दफा माहौल बिल्कुल अलग था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दो दिन पहले तक नाराज चल रहे लालकृष्ण आडवाणी से लेकर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर ने मोदी को 64वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कभी मोदी को सबसे योग्य कुंवारा बताने वाली फिल्म अभिनेत्री मल्लिका सहरावत ने बधाई देने के साथ ही उनके लिए गाना भी गाया। चौतरफा मिली शुभकामनाओं से अभिभूत मोदी न सिर्फ तमाम लोगों से मिले, बल्कि इस मौके पर भी सियासी संदेश देने से नहीं चूके।

loksabha election banner

सबसे लोकप्रिय राजनेता और कुशल प्रशासक हैं मोदी

जन्मदिन को सार्वजनिक तौर पर मनाने से बचते हुए मोदी ने सबको धन्यवाद दिया। अपने जन्मदिन का जिक्रकिए बिना मोदी ने इस दिन की ऐतिहासिकता भी जता दी। उन्होंने विश्वकर्मा पूजा की याद दिलाते हुए कहा कि आज ही के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हैदराबाद को मुक्त कराया था। भाजपा ने भी मोदी के जन्मदिन पर सियासी फायदा जुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत की गई, तो गुजरात भाजपा ने इस मौके पर एक लाख अल्पसंख्यकों को सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया है। देश में कुछ जगहों पर मोदी के पीएम बनने की कामना के साथ यज्ञ भी किए गए।

मोदी कैसे हुए इतने पॉपुलर, जानिए पांच खास बातें

मां हीराबा ने सुबह-सुबह आशीर्वाद लेने पहुंचे मोदी को यथार्थ गीता भेंट की। इसके बाद मोदी अपने धुर विरोधी केशूभाई पटेल के घर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू के अलावा भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

मुस्लिमों ने काटा 64 किलो का केक

नवसारी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने 64 किलो का केक काटा और एक लाख मुस्लिम युवकों को भाजपा सदस्य बनाने के संकल्प के साथ समारोह आयोजित किया। मोर्चा प्रमुख संत महबूब अली के मुताबिक 50 हजार सदस्य बन चुके हैं और 25 सितंबर तक एक लाख सदस्य बना लिए जाएंगे। गुजरात भाजपा प्रवक्ता आइके जाडेजा ने बताया कि शहर भाजपा ने उनके लिए जगन्नाथ मंदिर में महाआरती का आयोजन किया है।

सुरक्षा बढ़ी, कैदियों की रिहाई

भाजपा का पीएम प्रत्याशी बनने के बाद मोदी की जेड़ प्लस सुरक्षा को और चाक चौबंद किया गया है। उनकी सुरक्षा में चेतक कमांडो के 12 जवान बढ़ाए गए हैं। मोदी के जन्मदिन पर जूनागढ़ मध्यस्थ जेल के पांच कैदियों को रिहाई भी मिली।

'मां के आशीर्वाद से बड़ा कुछ नहीं होता है और जनता का आशीर्वाद कभी बेकार नहीं जाता है।'

-नरेंद्र मोदी

'मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वह सौ वर्ष जियें, लेकिन प्रार्थना है कि वह कभी प्रधानमंत्री न बनें।'

-केसी त्यागी, जदयू नेता

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.