किसी भी सूरत में नहीं टूटेगा रामसेतु
अब आपको गाड़ियों की कतार में घंटों लग कर टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा। जल्द ही आपको टोल टैक्स देने से छुटकारा मिल सकता है। सरकार ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कीमत वसूल हो जाने पर टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा।
नई दिल्ली। अब आपको गाड़ियों की कतार में घंटों लग कर टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा। जल्द ही आपको टोल टैक्स देने से छुटकारा मिल सकता है। सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कीमत वसूल हो जाने पर लोगों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन राम सेतु के मुद्दे पर भी एलान किया कि किसी भी सूरत में राम सेतु (सेतु समुद्रम) को तोड़ा नहीं जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सड़क की कीमत वसूल हो जाने के बाद टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। पिक आवर में लोगों को घंटों गाड़ियों की कतार में लग कर टोल टैक्स चुकाना पड़ता था। अब सरकार के इस फैसले के बाद लोगों को सड़क जाम व टोल बूथों पर मारपीट व हंगामे से भी निजात मिल सकती है।
इस दौरान सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुरजोर शब्दों में राम सेतु के मुद्दे को भी उठाया। गडकरी ने कहा कि हम किसी भी हालत में राम सेतु को नहीं तोड़ेंगे। राम सेतु को बचाकर देशहित में प्रोजेक्ट हो सकता है तो हम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर जो भी सुझाव देगा वो सभी संबंधित पक्षों को मान्य होगा। गडकरी ने कहा कि वह इसी महीने इस मामले को देखने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।