Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी व केजरी कर रहे समझौते पर विचार

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Aug 2014 09:54 AM (IST)

    भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से दायर मानहानि के मामले में शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट स्थित महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा को बताया गया कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार गडकरी व केजरीवाल समझौते पर विचार कर रहे हैं। अगर उनके बीच कुछ समझौता हुआ तो इस बारे

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से दायर मानहानि के मामले में शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट स्थित महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा को बताया गया कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार गडकरी व केजरीवाल समझौते पर विचार कर रहे हैं। अगर उनके बीच कुछ समझौता हुआ तो इस बारे में अदालत को सूचित कर दिया जाएगा। इसलिए फिलहाल मामले की सुनवाई टाल दी जाए। इसके बाद अदालत ने छह सितंबर तक सुनवाई टाल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था। इसमें कहा था कि केजरीवाल ने उन पर भ्रष्ट होने के झूठे आरोप लगाए हैं। इस बयान के कारण जनता की नजर में उनकी छवि गिरी है।

    टाइटलर के खिलाफ मानहानि की सुनवाई टली

    1984 के सिख दंगा पीड़ितों के वकील एचएस फुल्का द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ दायर मानहानि के मामले की सुनवाई शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में टाल दी गई। सुनवाई करने वाले जज अवकाश पर थे। अब मामले पर 27 सितंबर को सुनवाई होगी।

    पढ़े: दिल्ली में राष्ट्रपति शासन नहीं, पुलिस का शासन: केजरीवाल

    तलवंडी साबो पहुंचे केजरीवाल ने कार्यकर्ता से पहली चप्पल, छिड़ा विवाद

    comedy show banner
    comedy show banner