Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में राष्ट्रपति शासन नहीं, पुलिस का शासन: केजरीवाल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jul 2014 04:49 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली में आप के समर्थन को मजबूत करने और अपने सियासी सफर को और मजबूत करने के प्रयास के तहत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ऑटो रिक्शा चालकों की रैली को रामलीला मैदान में संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति नहीं, बल्कि पुलिस शासन है।

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आप के समर्थन को मजबूत करने और अपने सियासी सफर को और मजबूत करने के प्रयास के तहत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ऑटो रिक्शा चालकों की रैली को रामलीला मैदान में संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति नहीं, बल्कि पुलिस शासन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो चालकों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने 49 दिनों के शासन में मैनें बहुत काम किया। राज्य में भ्रष्टाचार खत्म होने के कगार पर था। ऑटो वालों की समस्या हमने उठाई, लेकिन जब से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा है दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ गई है। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव होने चाहिए, ताकि एक स्थायी सरकार का गठन हो और लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके। गौरतलब है कि आप नेता ने पिछले महीने इसी तरह की एक रैली ई-रिक्शा चालकों के साथ की थी।

    गडकरी जासूसी विवाद मामले को लेकर संसद में हंगामा

    किताब के जरिए सच सामने लाएंगी सोनिया

    comedy show banner
    comedy show banner