Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी ने साफ की फड़नवीस की राह

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 25 Oct 2014 09:02 AM (IST)

    महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर राजनीतिक परिदृश्य साफ होता जा रहा है। अबतक इस पद के लिए आगे बताए जा रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस का रास्ता साफ कर दिया है। गडकरी ने कहा है कि फड़नवीस के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है और वे दिल्ली में ही खुश हैं।

    नागपुर। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर राजनीतिक परिदृश्य साफ होता जा रहा है। अबतक इस पद के लिए आगे बताए जा रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस का रास्ता साफ कर दिया है। गडकरी ने कहा है कि फड़नवीस के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है और वे दिल्ली में ही खुश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदर्भ क्षेत्र से आने वाले लगभग 40 विधायक गडकरी को नया मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे। पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ नेताओं सुधीर मुनगंटीवार और विनोद तावड़े द्वारा खुलेआम गडकरी के समर्थन से नेतृत्व का मुद्दा उलझता जा रहा था। पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व नागपुर के दोनों नेताओं के बीच प्रतिद्वंद्विता को खत्म करना चाहता था। माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ही फड़नवीस, गडकरी को दिवाली की शुभकामना देने के लिए गुरुवार सुबह उनके आवास पर गए। इसके बाद पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में फिर दोनों नेताओं की भेंट हुई।

    उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फड़नवीस को महाराष्ट्र को नागपुर का उपहार बताया था। तभी से भाजपा के जीतने की स्थिति में फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जाने लगा था।

    मेरे और देवेंद्र के बीच कोई मतभेद नहीं : गडकरी

    मेरे और देवेंद्र के बीच कोई मतभेद नहीं है। देवेंद्र के पिता गंगाधरराव फड़नवीस मेरे राजनीतिक गुरु थे, जबकि मैं खुद देवेंद्र को राजनीति में लाने का माध्यम बना।

    पार्टी में जाएंगे शिवसेना सांसद

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को राजग सांसदों के लिए दी जा रही चाय पार्टी में शिवसेना के सांसद भी भाग लेंगे। शिवसेना कोटे से केंद्र में मंत्री अनंत गीते ने कहा कि पार्टी सांसदों के साथ वे चाय पार्टी में शामिल होंगे। हालांकि मोदी के साथ उद्धव ठाकरे की मुलाकात का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चूंकि चाय पार्टी सिर्फ राजग सांसदों के लिए है, इसलिए उद्धव ठाकरे के उसमें शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है।

    पढ़ें: अठावले का दावा भाजपा के साथ सरकार बनाने को उद्धव इच्छुक

    पढ़ें: मैं दिल्ली में ही खुश : गडकरी