Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं दिल्ली में ही खुश: गडकरी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 Oct 2014 04:23 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होने की अटकलों को विराम दे दिया। उन्होंने कहा कि वे केंद्र में ही काम करते हुए बहुत खुश हैं। बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे राज्य की राजनीति में वापसी का इरादा रखते हैं तो गडकरी ने कहा, 'मैं दिल्ली में ही खुश हूं।'

    नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होने की अटकलों को विराम दे दिया। उन्होंने कहा कि वे केंद्र में ही काम करते हुए बहुत खुश हैं।

    बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे राज्य की राजनीति में वापसी का इरादा रखते हैं तो गडकरी ने कहा, 'मैं दिल्ली में ही खुश हूं।' मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फणनवीस बृहस्पतिवार को गडकरी से मिलने नागपुर स्थित उनके घर पहुंचे। मुलाकात के बाद गडकरी ने कहा कि देवेंद्र एक दोस्त के नाते उनसे मिलने आए थे। हालांकि मुलाकात के दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, यह पता नहीं चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में अपनी भूमिका के बारे में गडकरी ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली उनकी पसंद है और वह दिल्ली में ही रहेंगे। गडकरी ने कहा, 'फणनवीस मेरे सहयोगी हैं। हम दोनों एक ही पार्टी में हैं। उनको राजनीति में मैं ही लाया हूं। हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। मीडिया वाले जिस तरह से दिखाते हैं, वह गलत है। मैंने पहले ही बताया है कि मैं महाराष्ट्र वापस नहीं लौटना चाहता, दिल्ली में खुश हूं। मुझे इस बात का दु:ख है कि मीडिया में मुख्यमंत्री रेस में मेरे नाम का इस्तेमाल हो रहा है। हमारी पार्टी, संसदीय बोर्ड, पीएम और पार्टी अध्यक्ष इसके बारे में उचित फैसला करेंगे। जहां तक मेरा सवाल है, मैं किसी रेस में नहीं हूं। कुछ लोग चाहते हैं कि मैं इस पद को संभालूं, पर मैंने साफ कर दिया है कि पार्टी के फैसले का पालन करूंगा।' पार्टी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि फणनवीस को सीएम की कमान सौंपी जाए।