Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ साल से है उन्नाव किले में खजाने की खनक

    By Edited By: Updated: Mon, 21 Oct 2013 08:37 AM (IST)

    उन्नाव, अवधेश पांडेय। खजाने की संभावनाओं के बीच राजा राव रामबक्श के किले में खोदाई भले ही अब हो रही हो लेकिन संत शोभन सरकार के दरबार में यह पिछले करीब नौ साल से रुक-रुककर खनकता रहा है। बेहद करीबी अनुयायियों को राजा-महाराजा का खजाना बताकर शोभन सरकार ने कभी उसे खोदवाने की पहल नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: डौंडिया खेड़ा के खजाने को लेकर प्रयाग में सामने आए चार हजार वंशज

    एएसआइ [आर्कियोलॉजिलकल सर्वे ऑफ इंडिया] और जीएसआइ [जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया] टीम भले कह रही है कि उसने अपने सर्वे के बाद किले में गुरुवार से खोदाई शुरू कराई, लेकिन मामला तब खुला जब शोभन सरकार ने किले में हजार टन सोना होने का दावा कर उसे खोदवाने की चिट्ठी सरकारों को भेजी। उसके बाद जीएसआइ एवं एएसआइ टीमों ने सर्वे कर जमीन के अंदर कुछ न कुछ होने की पुष्टि कर एक तरह से संत के दावे पर मोहर लगा दी।

    पढ़ें: तीसरे दिन की खोदाई में मिली दीवार

    संत के एक करीबी के अनुसार पहली बार नौ साल पहले मामला सामने आया था। आखिर अब खोदवाने की आवश्यकता के सवाल पर वह कहते हैं कि इस समय देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जाना जरूरी है। ऐसे में उनके गुरु जी ने उन्हें आदेश दिया कि इसे सरकारी खजाने में जमा करा कर दुनिया का ध्यान खींचा जा सके। जब सरकारी खजाने में अकूत संपदा होगी तो दुनिया के देश बेफिक्री के साथ भारत में निवेश कर करेंगे। उससे रुपये का मूल्य बहुत ऊपर आ सकेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर