Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डौंड़िया खेड़ा के खजाने को लेकर प्रयाग में सामने आए चार हजार वंशज

    उन्नाव के डौंडियाखेड़ा किले में हो रही खजाने की खोदाई में अभी तक भले ही सोना न मिल पाया हो, पर खजाने के नए-नए दावेदार जरूर मिल रहे हैं। प्रयाग में चार हजार लोगों की दावेदारी खजाने के लिए शुरू हुई है। इलाहाबाद के रहने वाले दो सौ परिवारों के यह लोग खुद को राजा राव रामबक्स सिंह का वंशज होने का दावा कर रहे हैं।

    By Edited By: Updated: Sat, 19 Oct 2013 09:13 AM (IST)

    इलाहाबाद। उन्नाव के डौंडियाखेड़ा किले में हो रही खजाने की खोदाई में अभी तक भले ही सोना न मिल पाया हो, पर खजाने के नए-नए दावेदार जरूर मिल रहे हैं। प्रयाग में चार हजार लोगों की दावेदारी खजाने के लिए शुरू हुई है। इलाहाबाद के रहने वाले दो सौ परिवारों के यह लोग खुद को राजा राव रामबक्स सिंह का वंशज होने का दावा कर रहे हैं। परिवार का दावा है कि राव रामबक्स उनके वंशज मर्दन राव की बाद की चौथी पीढ़ी के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: डौंड़िया खेडा में खजाने की खोज का काम शुरू

    रावराम बक्श को अपना वंशज बताने वाले परिवारों में से एक के डॉ. मृदुल सिंह बेनी माधव डिग्री कॉलेज के बीटीसी विभाग के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि 17वीं शताब्दी के प्रारंभ में उनके वंशज राजा पोरंदर झूंसी प्रतिष्ठान आए थे। बैसवारा के त्रिलोक चंद की नवीं पीढ़ी में पुरंदर राव डौंडियाखेड़ा के शासक

    थे।

    पढ़ें: सरकार के आगे सरकार दंडवत

    इनके तीन पुत्र मर्दन राव, लाले राव और भीखे राव थे। लालेराव के वंशज लवायन, करछना, मुगारी, अकोढ़ा में बस गए। भीखेराव के परिवारीजन कोटवा, ढोकरी, छिबैया, सुदनीपुर, कतवारूपुर व मवैया में बसे। वहीं मर्दन राव वापस डौंडियाखेड़ा चले गए।

    पढ़ें: बड़ी लंबी है उन्नाव के खजाने के दावेदारों की सूची

    पढ़ें: देश विदेश में छाया डौंड़िया खेडा

    मर्दन राव की चौथी पीढ़ी के राजा राव रामबक्श सिंह हुए। डॉ. मृदुल सिंह का कहना है कि उनके पास इस संबंध में कुछ दस्तावेज हैं जिन्हें वह जरूरत पड़ने पर अदालत में पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि लगभग दो सौ परिवारों के चार हजार लोग राजा राव रामबक्स के ही वंशज हैं। सभी लोगों का खजाने पर दावा बनता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर