Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डौंडिया खेड़ा: खोदाई में मिली दीवार

    डौंडियाखेड़ा गांव स्थित राजा राव रामबक्श के किले में खजाने की खोदाई के तीसरे दिन रविवार को दीवार का एक सिरा सामने आया है। मिंट्टी के कुछ प्लेटनुमा बर्तन भी मिले हैं। चार सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में शाम काम बंद हुआ तो कुल 102 सेंटीमीटर खोदाई हो चुकी थी।

    By Edited By: Updated: Mon, 21 Oct 2013 08:33 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। डौंडियाखेड़ा गांव स्थित राजा राव रामबक्श के किले में खजाने की खोदाई के तीसरे दिन रविवार को दीवार का एक सिरा सामने आया है। मिंट्टी के कुछ प्लेटनुमा बर्तन भी मिले हैं। चार सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में शाम काम बंद हुआ तो कुल 102 सेंटीमीटर खोदाई हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें: महाखजाने की खोज

    पढ़ें: डौंडिया खेड़ा: खजाने की तलाश में दूसरे दिन भी जारी रही खुदाई

    पढ़ें: उन्नाव: खजाने से पहले निकले विवाद

    एएसआइ टीम ने तरीका बदलते हुए खोदाई क्षेत्र में दस ब्लाक बनाकर काम शुरू कराया। टीम की गैंती खोदाई के दौरान भारी पत्थर से टकराई तो पुरातत्व टीम की आंख में चमकीं। खरोंचने पर दीवार मिली। वहीं खोदाई स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए दो स्तर पर बैरीकेडिंग की गई है। मीडिया को भी एक दायरे के आगे नहीं जाने दिया जा रहा। मीडिया के फोटो लेने पर बवाल भी हुआ। एसडीएम विजय शंकर दुबे ने 32 सेमी खोदाई में दीवार मिलने की पुष्टि की, लेकिन वह कोई खास ब्योरा नहीं दे सके। सोमवार को सुबह आठ बजे से खोदाई चालू कर दी जाएगी। तीसरे दिन भी खोदाई देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे।

    शोभन सरकार ने मोदी को पत्र लिखा

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की डौंडियाखेड़ा खजाने पर टिप्पणी से नाराज संत शोभन सरकार ने उन्हें चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पूछा है कि भाजपा आपके प्रचार पर जो धन खर्च कर रही है वह काला है या सफेद? पत्र के मुताबिक शोभन सरकार ने राष्ट्र को 21 हजार टन स्वर्ण कोष उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व सैम पित्रोदा के कार्यो को उल्लेखनीय बताते हुए बोफोर्स तोप मामले, टिहरी और नर्मदा बांध जैसे मामलों में भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है। पत्र के आखिर में श्री शोभन आश्रम, शोभन कानपुर देहात लिखा है लेकिन दस्तखत की जगह ऊँ लिखा है। पूरा पत्र कंप्यूटर से टाइप है। चिट्ठी मीडिया को शोभन सरकार के शिष्य ओमबाबा ने खुद बांटी।

    गौरतलब है कि मोदी ने कहा था कि कांग्रेस सरकार खजाने की खोज के बजाय विदेशों में जमा काला धन देश वापस लाने का प्रयास करे।

    हक लेने पहुंची क्षत्रिय महासभा

    खजाने पर हक जताने क्षत्रिय महासभा का एक दल भी यहां पहुंच गया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सिंह 21 सदस्यों के साथ यहां नारेबाजी करते पहुंचे। पुलिस बल ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। वे मांग कर रहे थे कि यदि खजाना निकले तो उस पर उनका हक हो, क्योंकि यह उनके समाज की संपत्ति का मामला है।

    खिंचे चले आए विदेशी

    खजाने के कौतूहल में दो विदेशी भी खिंचे चले आए। वे हैरान थे कि संत इतना बड़ा दावा इतनी मजबूती से कैसे कर सकते हैं। यूएसए से आए राब‌र्ट्स और इंग्लैड के रिच‌र्ड्स ने बताया कि कौतूहलवश चले आए हैं। किला और वह स्थल तो नहीं देख सके, जहां खजाना होने का दावा किया गया है लेकिन किले को दूर से ही देखकर धन्य थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर