Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी से मिलकर निहालचंद ने पेश की अपनी सफाई

    By Edited By:
    Updated: Sat, 14 Jun 2014 07:25 AM (IST)

    दुष्कर्म के आरोपों में घिरे केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल ने शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी सफाई पेश की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम ने उन्हें उक्त मामले में तलब किया था। सूत्रों ने अनुसार निहालचंद पीएम से मिलने के पूर्व ही उक्त मामले से संबंधित अपने सभी दस्तावेज पीएमओ भेज चुके थे। दूसरी ओर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए निहालचंद मेघवाल के इस्तीफे की मांग की है।

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। दुष्कर्म के आरोपों में घिरे केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल ने शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी सफाई पेश की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम ने उन्हें उक्त मामले में तलब किया था। सूत्रों ने अनुसार निहालचंद पीएम से मिलने के पूर्व ही उक्त मामले से संबंधित अपने सभी दस्तावेज पीएमओ भेज चुके थे। दूसरी ओर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए निहालचंद मेघवाल के इस्तीफे की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने सीधे प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान महिला सुरक्षा पर बड़ी-बड़ी बाते करने वाले मोदी इस मुद्दे पर कार्रवाई करने में अक्षम कैसे हो गए। महिला कांग्रेस प्रमुख शोभा ओझा ने कहा कि ऐसे समय जब पूरा देश महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों से आक्रोशित है। दुष्कर्म जैसे मामले पर कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद मंत्री का पद पर बने रहना शर्मनाक है। गौरतलब है कि 2011 में एक महिला ने ड्रग देकर उसके साथ यौन शोषण करने का मामला मंत्री के खिलाफ दर्ज कराया था। एफआइआर में पीड़ित ने मंत्री निहाल चंद मेघवाल का नाम भी दर्ज कराया था। हलांकि 2012 में पुलिस इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दे चुकी थी। लेकिन पीड़ित की समीक्षा याचिका के आधार पर अदालत ने नोटिस जारी किए हैं। निहालचंद राजस्थान से इकलौते केंद्रीय मंत्री हैं। वह गंगानगर से चौथी बार सांसद चुने गए हैं।

    दुष्कर्म केस में केंद्रीय मंत्री निहालचंद सहित 18 को समन