Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म केस में केंद्रीय मंत्री निहाल चंद सहित 18 को समन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Jun 2014 09:51 PM (IST)

    जयपुर [जागरण संवाददाता]। कुछ दिनों पहले ही नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री बने निहाल चंद मेघवाल मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। जयपुर महानगर की एडीजे कोर्ट ने हरियाणा निवासी विवाहिता से दुष्कर्म के एक पुराने मामले में केंद्रीय मंत्री सहित 18 लोगों को समन भेजा है। कोर्ट ने यह आदेश पीडि़ता की निगरानी याचिका पर दिया। सभी आरोपियों को 20 अगस्त को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

    जयपुर [जागरण संवाददाता]। कुछ दिनों पहले ही नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री बने निहाल चंद मेघवाल मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। जयपुर महानगर की एडीजे कोर्ट ने हरियाणा निवासी विवाहिता से दुष्कर्म के एक पुराने मामले में केंद्रीय मंत्री सहित 18 लोगों को समन भेजा है। कोर्ट ने यह आदेश पीडि़ता की निगरानी याचिका पर दिया। सभी आरोपियों को 20 अगस्त को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी याचिका में युवती ने कहा है कि 20 दिसंबर 2010 को उसकी शादी ओमप्रकाश से हुई थी। फरवरी, 2011 में उसका पति उसे जयपुर ले आया। वह उसके खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिला देता जिससे वह बेसुध रहती और उसे लगता कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। एक दिन देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत पति से की तो उसने कहा कि वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी करने के लिए उसका उपयोग कर रहा है। पति उसे समय-समय पर नशीला पदार्थ खिलाकर निहाल चंद मेघवाल समेत अन्य आरोपियों को सौंप देता और वे उसके साथ दुराचार करते।

    पढ़ें: यूपी शर्मसार! मुरादाबाद में लटका मिला शव, बरेली में घरवालों ने किया गैंगरेप