Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनजीटी ने यूपी सरकार को भेजा कारण बताओ नोटिस

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2015 03:02 PM (IST)

    नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली यूपी सरकार को वायु प्रदूषण मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एनजीटी ये नोटिस चीनी मिट ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली यूपी सरकार को वायु प्रदूषण मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एनजीटी ये नोटिस चीनी मिट्टी उद्योग से होने वाले वायु प्रदूषण के चलते जारी किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में खुर्जा और बुलंदशहर चीनी मिट्टी उद्योग के लिए विख्यात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- एनजीटी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज
    एनजीटी ने ये नोटिस यूपी सरकार, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथा साथ बुलंदशहर के डीएम को जारी कर पूछा है कि इन मिट्टी के उद्योगों के पास कोई एनओसी क्यों नहीं है और एआईआर एक्ट के तहत इन उद्योगों को बंद क्यों नहीं किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- एनजीटी में सुनवाई बुधवार तक टली
    इस मामले में जय हिंद नाम के एनजीओ ने एक याचिका दायर की थी और दावा किया था कि 50 से ज्यादा उद्योग उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नाक के नीचे बिना कोई एनओसी के काम कर रहे हैं।
    इस एनजीओ ने याचिका में कहा है कि ये मिट्टी के उद्योग वायु प्रदूषण का कारण हैं और पर्यावरण संरक्षण के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए ऐसे उद्योगों को पर्यावरण प्रदूषण पैदा करने के लिए दंडित किया जाना चाहिए।
    फिलहाल इस मामले पर सुनवाई जारी है और इसकी अगली सुनवाई 11 मई को होनी है।

    यह भी पढ़ें- अवैध पार्किग पर पांच हजार जुर्माना करें : एनजीटी