Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध पार्किग पर पांच हजार जुर्माना करें : एनजीटी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2015 09:45 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : एनजीटी ने यातायात पुलिस को कहा कि वह सड़कों पर गलत अवैध पार्किंग करने वा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : एनजीटी ने यातायात पुलिस को कहा कि वह सड़कों पर गलत अवैध पार्किंग करने वाले चालकों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना करें। एनजीटी के चेयरपर्सन स्वतंत्र कुमार की पीठ ने कहा कि सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन न केवल जाम लगाते हैं बल्कि प्रदूषण भी फैलाते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस उनका चालान करें। एनजीटी ने यह निर्देश लाजपत नगर मार्केट में अवैध पार्किंग से लोगों को होने वाली परेशानी संबंधित याचिका पर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीठ ने यातायात पुलिस के उस दलील को ठुकरा दिया जिसमें उसने कहा कि उसके पास पांच हजार रुपये का जुर्माना करने का अधिकार नहीं है। एनजीटी ने कहा कि वह उसे प्रदूषण फैलाने वालों से जुर्माना लेने के सिद्धांतों के तहत कार्रवाई करने का अधिकार दे रहे हैं। इससे पहले यातायात पुलिस ने पीठ के समक्ष बताया था कि अवैध पार्किंग के खिलाफ वह लगातार दिल्ली में विशेष अभियान चला रहे हैं।

    बड़ी संख्या में नियमों के तहत लोगों के चालान किए गए हैं। उन्हें यह परेशानी आ रही है कि वाहन जब्त करने के बाद अदालत उन्हें आसानी से छोड़ देती है। वहीं मामले में एनजीटी ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) को जमकर फटकार लगाई। एनजीटी ने कहा कि निगम ने उनके निर्देश जिसमें लाजपत नगर मार्केट में चालकों के लिए पार्किंग स्थल उपलब्ध करवाने के लिए कहा था, उसका पालन नहीं किया गया। है। वह ऐसा करके अपनी जिम्मेदारी किसी और पर नहीं डाल सकती है।

    एनजीटी ने एसडीएमसी को हिदायत देते हुए कहा कि उनके पास आदेशों का पालन करवाने के लिए अन्य कई अधिकार है। वह उसे अन्य अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मजबूर न करें।

    गौरतलब है कि इससे पहले एनजीटी ने यातायात पुलिस, एसडीएमसी व दिल्ली पुलिस को लाजपत नगर में अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने व वाहनों के चलते लोगों को होने वाली परेशानी पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निगम को मार्केट में जल्द मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के निर्देश दिए थे।

    पेश मामले में याचिकाकर्ता का कहना था कि लाजपत नगर में अवैध पार्किंग से लोगों को परेशानी होती है। यहां मल्टी लेवल पार्किंग की योजना लंबित है। इस याचिका के साथ एनजीटी में दायर चांदनी चौक मार्केट में अवैध पार्किंग से यातायात जाम व अधिवक्ता वर्धमान कौशिक की राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव को भी मिला दिया गया था। ज्ञात रहे कि वायु प्रदूषण पर हाल ही में एनजीटी ने 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर दिल्ली एनसीआर में रोक लगाई है।