Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ों की गिनती को लेकर एनजीटी ने मांगा डेटा

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 07:39 PM (IST)

    एनजीटी ने आदेश दिया कि फाइनल रिपोर्ट दस जुलाई से पहले जमा की जाए।

    पेड़ों की गिनती को लेकर एनजीटी ने मांगा डेटा

    नई दिल्ली, प्रेट्र। नेशलन ग्रीन ट्रिब्यूनल ने ताजमहल के पास ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में पेड़ों की संख्या लेकर आगरा के संभागीय आयुक्त से जवाब मांगा है। स्वतंत्र कुमार की अगुवाई वाली बेंच ने अधिकारी को तीन हफ्ते के अंदर संबंधित डेटा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। एनजीटी ने आदेश दिया कि फाइनल रिपोर्ट दस जुलाई से पहले जमा की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले एनजीटी ने ताज महल के आसपास अवैध निर्माण और पेड़ों की अवैध कटान रोकने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया था। साथ ही शासन को कहा था कि वे टीटीजेड के पांच सौ मीटर के दायरे में वन भूमि और ग्रीन बेल्ट को लेकर सरहदबंदी करें। यह सरहदबंदी फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया और नेशनल इनवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों की देखरेख में करने को कहा है।

    यह भी पढ़ेंः जानें, क्यों दक्षिण भारत के अभिनेता ही बनते हैं सुपर हिट राजनेता

    यह भी पढ़ेंः मुंबई-गोवा के बीच तेजस एक्सप्रेस का पर्यटन मंत्री ने किया स्वागत