75 वेटिंग तक मिलेगी सीट
त्योहारों पर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक अतिरिक्त बोगी लगाने का फैसला किया है। इससे स्लीपर कोच में 75 वेटिंग तक यात्रियों को सुरक्षित सीट मिलेगी, जबकि एसी कोच में 54 यात्रियों को सीट मिल सकेगी। मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। अक्टू
जासं, मुरादाबाद। त्योहारों पर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक अतिरिक्त बोगी लगाने का फैसला किया है। इससे स्लीपर कोच में 75 वेटिंग तक यात्रियों को सुरक्षित सीट मिलेगी, जबकि एसी कोच में 54 यात्रियों को सीट मिल सकेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। अक्टूबर में दुर्गा पूजा, विजय दशमी, बकरीद, दीपावली व छठ पूजा का त्योहार है, जिस कारण ट्रेनों में भीड़ होना स्वाभाविक है। कई ट्रेनों में टिकट मिलना बंद हो चुका है तो कई में वेटिंग 300 से अधिक है।
65 जोड़ी से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अब ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया। सोमवार (29 सितंबर) से यह व्यवस्था लागू हो गई है। इसमें दून एक्सप्रेस, श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ, शहीद, फरक्का एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।