दिल्ली-जम्मूतवी का ट्रैक डेढ़ घंटे बंद
जागरण संवाददाता, बरेली: क्रॉसिंग बूम टूटने से दिल्ली, जम्मूतवी, देहरादून और पंजाब का रेल सफर डेढ़ घंटा बंद रहा। इससे ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोकना पड़ा। जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। यात्रियों की शिकायत पर कॉशन से ट्रेन चलाई गई। इंजीनियरिंग टीम देर शाम तक क्रॉसिंग बूम दुरुस्त करने में जुटी थी।
बरेली-मुरादाबाद-टैक पर स्थित 411 सी स्पेशल क्रॉसिंग सोमवार सुबह पौने दस बजे इलाहाबाद से हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस गुजारने को बंद की थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने क्रॉसिंग बूम को टक्कर मार कर तोड़ दिया। क्रॉसिंग बूम टूटते ही दिल्ली, जम्मूतवी, देहरादून और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेन को नगरिया सादात, मिलक, भिटौरा, परसाखेड़ा, सीबीगंज और जंक्शन पर रोकना पड़ा, तो वहीं लखनऊ-गोरखपुर दिशा को जाने वाली ट्रेनें पीछे के स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनें खड़ी रहीं। इसके बाद इंजीनियरिंग टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। टीम ने किमी 1387/29 और 1387/29 के बीच 20 किमी प्रति घंटे का कॉशन लगाकर इसी रफ्तार से ट्रेन चलवानी शुरू कर दी। इंजीनियरिंग टीम शाम तक क्रॉसिंग दुरुस्त करने में जुटी थी। लेकिन, बूम दुरुस्त नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपी चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।