Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकांपा ने घोषित किए 18 प्रत्याशी, युवाओं पर जोर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2014 09:59 AM (IST)

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [राकांपा] ने महाराष्ट्र में अपने हिस्से की 22 सीटों में 18 के लिए गुरुवार को दिल्ली में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पिछले चुनाव की हारी हुई ज्यादातर सीटों पर पार्टी ने नए एवं युवा उम्मीदवारों को जगह दी है।

    ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [राकांपा] ने महाराष्ट्र में अपने हिस्से की 22 सीटों में 18 के लिए गुरुवार को दिल्ली में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पिछले चुनाव की हारी हुई ज्यादातर सीटों पर पार्टी ने नए एवं युवा उम्मीदवारों को जगह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 में आठ राकांपा द्वारा 2009 में जीती हुई सीटें हैं। इनमें दो सीटों पर बदलाव किया गया है। स्वयं पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के राज्यसभा में जाने के कारण खाली हुई माढा सीट पर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल को लड़ाया जा रहा है, जबकि नाशिक में एक अन्य पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को उन्हीं के भतीजे समीर भुजबल की जगह उम्मीदवार बनाया गया है।

    जीती हुई शेष सीटों पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनमें भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल एवं शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले की सीटें भी शामिल हैं। जबकि पिछले चुनाव की हारी हुई सीटों में ज्यादातर के लिए नए एवं युवा उम्मीदवार देने की कोशिश की गई है। इनमें दिंडोरी से आरती पवार, जलगांव से डॉ. सतीश पाटिल, रावेर से मनीष जैन, अहमदनगर से राजू राजड़े, अमरावती से तेलुगू अभिनेत्री गुरप्रीत कौर एवं कोल्हापुर से धनंजय महाडिक के नाम प्रमुख हैं। पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक युवा उम्मीदवारों की इस टीम पर भरोसा जताते हुए कहते हैं कि इस बार राकांपा 12 से अधिक सीटें जीतकर ला सकती है।

    पढ़ें: भाजपा की पहली सूची जारी, नागपुर से लड़ेंगे गडकरी

    कांग्रेस के साथ सीटों के समझौते में जिन चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है, उनमें दो सीटें हाथकडंगले एवं बीड राकांपा के लिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण मानी जा रही हैं। हाथकडंगले पर राकांपा को स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद राजू शेंट्टी से भिड़ना होगा, जबकि बीड में उसका मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे से होना है। इसके अतिरिक्त हिंगोली एवं मावल की सीटों पर कांग्रेस से अदला-बदली की संभावना के कारण फैसला नहीं हो सका है।

    पढ़ें: जदयू ने अपने पांच सांसदों को दिखाया बाहर का रास्ता