Move to Jagran APP

वाशिंगटन में अब नहीं होगी पीएम मोदी और नवाज की मुलाकात

वाशिंगटन में भारत और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात अब नहीं होगी। इसकी वजह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा अपना अमेरिकी दौरा रद करना है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Tue, 29 Mar 2016 03:26 AM (IST)Updated: Tue, 29 Mar 2016 07:31 AM (IST)

नई दिल्ली। वाशिंगटन में भारत और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात अब नहीं होगी। इसकी वजह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा अपना अमेरिकी दौरा रद करना है। उन्होंने रविवार को लाहौर में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी धमाके के चलते अपना वाशिंगटन दौरा रद्द कर दिया है। इस हमले में करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी। नवाज शरीफ को 31 मार्च को होनेवाले न्यूक्लियर सेक्यूरिटी सम्मिट में हिस्सा लेना था लेकिन अब उनकी जगह उनके स्पेशल असिस्टेंट सैयद तारिक फातमी इसमें हिस्सा लेेंगे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर कई देशों की नजरें लगी थीं।

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात को बेल्जियम के लिए रवाना होंगे। इसके बाद उनकी यात्रा का अगला पड़ाव अमेरिका और अंतिम पड़ाव में वह सऊदी अरब जाएंगे। अपनी इस छह दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में पीएम मोदी अमेरिका में एनएसएस की शीर्षस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें दुनिया के 34 देश हिस्सा लेंगे जो परमाणु हथियारों और प्रतिष्ठानों को आतंकियों से सुरक्षित रखने के तौरतरीके और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे। इस बैठक में मोदी भारत सरकार की तरफ से परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व संरक्षा को लेकर उठाये गये कदमों पर रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे।

आज रात बेल्जियम के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

एनएसएस कीे बैठक में मोदी दुनिया के परमाणु हथियारों को आतंकियों की पहुंच से बाहर रखने के लिए कुछ नए सुझाव भी अंतरराष्ट्रीय जगत के सामने पेश करेंगे। साथ ही परमाणु उत्पादों के निर्यातकों के चार प्रतिष्ठित संगठनों में शामिल होने की दावेदारी भी भारत पेश करेगा। सनद रहे कि भारत की इस बारे में दावेदारी का अमेरिका ने खुलकर समर्थन किया है लेकिन चीन व कुछ अन्य देशों की तरफ से इसमें रोड़ा अटकाया जा रहा है।

पढ़ें: लाहौर हमले के बाद नवाज शरीफ का वाशिंगटन दौरा रद्द


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.