Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज रात बेल्जियम के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2016 05:45 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने तीन देशों के आधिकारिक दौरे के तहत ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे। पीएम आज रात ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे। ब्रसेल्स में मोदी 30 मार्च को भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे जो लंबे समय से प्रस्तावित है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने तीन देशों के आधिकारिक दौरे के तहत ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे। पीएम आज रात ब्रसेल्स के लिए रवाना होंगे। ब्रसेल्स में मोदी 30 मार्च को भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे जो लंबे समय से प्रस्तावित है। वह अपने बेल्जियम के समकक्ष चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि उनका यह दौरा ऐसे समय में हाे रहा है जब बेल्जियम में कुछ दिन पहले ही आत्मघाती हमलों में कई बेगुनाहों की जान चली गई है। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए बेल्जियम में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में भारत कारोबार के लिए सबसे बेहतर जगह: पीएम मोदी

    भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक का मकसद दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढाना है। ब्रसेल्स में मोदी हीरा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल सहित शीर्ष कारोबारियों से मुलाकात करेंगे और भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे। मोदी भारत के एक प्रतिनिधिमंडल और सांसदों से अलग - अलग मुलाकात करेंगे।

    ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले के पीछे बगदादी के ये हैं मंसबू और वजह!

    पीएम मोदी 31 मार्च और 1 अप्रैल को वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से भी होगी। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को पीएम मोदी सउदी अरब का दौरा करेंगे।

    लाहौर हमले के बाद नवाज शरीफ का वाशिंगटन दौरा रद्द