Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नटवर की किताब से पैदा हुई कड़वाहट: सलमान खुर्शीद

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Aug 2014 06:33 PM (IST)

    नटवर सिंह की नई किताब में सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर छिड़े विवाद के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इससे कड़वाहट पैदा हुई है ...और पढ़ें

    Hero Image

    पणजी। नटवर सिंह की नई किताब में सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर छिड़े विवाद के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इससे कड़वाहट पैदा हुई है। खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ नटवर सिंह के इस रुख से उन्हें बड़ा धक्का लगा और दुख हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद ने कहा कि वह यह भूल गए हैं कि जिस व्यक्ति को च्च्छे वक्त में नेता स्वीकार किया जाता है, उसे बुरे वक्त में भी स्वीकार करने की जरूरत है। नटवर ने अपनी पुस्तक 'वन लाइफ इज नॉट एनफ' के जरिये बहस को जन्म दिया है। खासकर 2004 में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री का पद नहीं स्वीकारने के मुद्दे को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

    खुर्शीद ने कहा कि अतीत में नटवर सिंह के मार्गदर्शन से हमें काफी फायदा हुआ लेकिन मुझे बहुत दुख है कि हमें च्च्छी सलाह और मार्ग दर्शन देने वाला व्यक्ति खुद इसे भूल गया। कांग्रेस नेतृत्व, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति पार्टी में बहुत सम्मान है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने सिर्फ उसी को सही माना है जो सोनिया गांधी ने सार्वजनिक तौर पर कहा है। हम यह कई बार कह चुके हैं। पारिवारिक चर्चा के दौरान कई तरह की बातें हो सकती हैं लेकिन अंतत: हम वहीं मानेंगे जो हमारा नेता कहेगा।'

    पढ़ें: सोनिया को फाइलें भेजने के हैं ठोस सुबूत: नटवर

    पढ़ें: वोल्कर रिपोर्ट में कांग्रेस का भी था नाम