Move to Jagran APP

तीसरा मोर्चा देश को तीसरे दर्जे का बना देगा: मोदी

कोलकाता [जागरण न्यूज नेटवर्क]। बंग भूमि से नरेंद्र मोदी ने पहली बार तीसरे मोर्चे को सीधे निशाने पर लिया। कहा, अगर उसके हाथ सत्ता आई तो वह देश को तीसरे दर्जे का बना देगा। ममता बनर्जी के प्रति नरमी दिखाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने 35 साल तक पश्चिम बंगाल की सत्ता में रहने वाले वाम मोर्चे पर हमला बोलते हुए कहा कि मजदूरों की बात करने वालों ने कभी उनका भला किया हो तो बताएं।

By Edited By: Published: Wed, 05 Feb 2014 07:58 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2014 08:16 AM (IST)
तीसरा मोर्चा देश को तीसरे दर्जे का बना देगा: मोदी

कोलकाता [जागरण न्यूज नेटवर्क]। बंग भूमि से नरेंद्र मोदी ने पहली बार तीसरे मोर्चे को सीधे निशाने पर लिया। कहा, अगर उसके हाथ सत्ता आई तो वह देश को तीसरे दर्जे का बना देगा। ममता बनर्जी के प्रति नरमी दिखाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने 35 साल तक पश्चिम बंगाल की सत्ता में रहने वाले वाम मोर्चे पर हमला बोलते हुए कहा कि मजदूरों की बात करने वालों ने कभी उनका भला किया हो तो बताएं। अपनी दावे को मजबूती देने के लिए उन्होंने जनता से यही सवाल पूछकर उससे पुष्ट करने वाला जवाब लिया।

loksabha election banner

बुधवार को विरोधियों के गढ़ कोलकाता में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने उन पर चुन-चुन कर हमले किए। कहा, तीसरे मोर्चे में शामिल दलों ने देश के पूर्वी भाग को अपने राजनीतिक मंसूबों के चलते पूरी तरह बर्बाद कर दिया। वह देश के पश्चिमी भाग के बराबर भी विकसित नहीं हैं। उन्होंने सुराज के लिए बंगाल की जनता से समर्थन मांगा।

चुनाव बाद की तस्वीर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनसमस्याओं और जन अपेक्षाओं की तो चर्चा की लेकिन ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर शब्द बाण चलाने से परहेज किया। इसके बदले उन्होंने कहा कि बंगाल देश में भाजपा की सरकार बनवाए, बदले में उसे केंद्र, राज्य और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तरफ से तीन गुना फायदा होगा।

बंगाल की धरती पर बांग्ला भावनाओं को सहलाते हुए मोदी ने कांग्रेस द्वारा प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री न बनाए जाने का सवाल भी उठाया। कहा, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सन 1984 में और सन 2004 में वरिष्ठतम व योग्य मंत्री होने के नाते प्रणब मुखर्जी का प्रधानमंत्री की कुर्सी पर अधिकार बनता था लेकिन कांग्रेस ने उन्हें नकार दिया। लोगों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए।

पढ़ें : हर गली में पहुंचेंगे मोदी

पढ़ें : मोदी की कोलकाता रैली के लिए 100 रुपये का टिकट

पढ़ें : मोदी की मणिपुर रैली का विरोध करेंगे उग्रवादी संगठन

गुजरात में हज के इच्छुक ज्यादा मुस्लिम

भाजपा को सांप्रदायिक ठहराने वाले दलों पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे दलों ने मुस्लिमों को कभी देश का नागरिक नहीं माना बल्कि उनके साथ हमेशा वोट बैंक का व्यवहार किया। इसीलिए उनकी भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किए गए। गुजरात में मुस्लिमों की तरक्की का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां हज के लिए जाने वाले मुस्लिमों का कोटा 4800 का है लेकिन उसके लिए आवेदन आते हैं 37 हजार। जबकि बंगाल में हज जाने वालों का कोटा है 11,700 का और आवेदन आते हैं 12 हजार।

मोदी ने पूछा, छोटा प्रदेश होने के बावजूद गुजरात से हज के लिए जाने के इच्छुक मुस्लिमों की बड़ी संख्या क्या दर्शाती है? उन्होंने लोगों को दुष्प्रचार से दूर हटने का आह्वान किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.