Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की मणिपुर रैली काविरोध करेगा उग्रवादी संगठन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2014 04:48 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मणिपुर की प्रस्तावित यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ेगा। मोदी आठ फरवरी को यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। एक उग्रवादी संगठन ने मंगलवार को कहा कि वह मोदी की मणिपुर यात्रा का विरोध करेगा और उस दिन 11 घंटे की आ

    इंफाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मणिपुर की प्रस्तावित यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ेगा। मोदी आठ फरवरी को यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

    पढ़ें: संतों की हुंकार, नरेंद्र मोदी अबकी बार

    एक उग्रवादी संगठन ने मंगलवार को कहा कि वह मोदी की मणिपुर यात्रा का विरोध करेगा और उस दिन 11 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान करेगा। यूनाइटेड रिवोल्यूशनरी फ्रंट (यूआरएफ) के प्रसार सचिव सनाजाओबा मैती द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उग्रवादियों से निपटने के नाम पर लोगों को केंद्रीय बलों की ज्यादतियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों से उस दिन घरों में रहने का आह्वान किया गया है। बयान में कहा गया है कि आम हड़ताल सुबह पांच बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक रहेगी। हालांकि आवश्यक सेवाओं जैसे पानी, बिजली की आपूर्ति, धार्मिक कार्यक्रमों आदि को हड़ताल के दायरे से बाहर रखा गया है।

    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा उपायों पर चर्चा के लिए पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई।

    बैठक में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हाल में हुए बम धमाकों व इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपायों पर चर्चा हुई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर