Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की कोलकाता रैली के लिए सौ रुपये का टिकट

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2014 06:23 PM (IST)

    भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में बुधवार को होने वाली रैली के लिए पार्टी ने सौ रुपये का टिकट लगाया है। पार्टी को इस रैली में 7 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए अब तक करीब इक्कीस हजार से अधिक लोग ऑनलाइन के जरिए टिकट खरीद चुके हैं। इससे पहले आर्मी ने मोदी के हेलिकॉप्टर को रेस कोर्स ग्राउंड में उतरने की इजाजत देने से मना कर दिया है।

    कोलकाता। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में बुधवार को होने वाली रैली के लिए पार्टी ने सौ रुपये का टिकट लगाया है। पार्टी को इस रैली में 7 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए अब तक करीब इक्कीस हजार से अधिक लोग ऑनलाइन के जरिए टिकट खरीद चुके हैं। इससे पहले आर्मी ने मोदी के हेलिकॉप्टर को रेस कोर्स ग्राउंड में उतरने की इजाजत देने से मना कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की यहां होने वाली रैली को लेकर लगातार कुछ न कुछ परेशानियां खड़ी हो रही हैं। पहले प्रदेश भाजपा ने मोदी की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस पर भरोसा न करने की बात कह कर इसको और तूल दे दिया था। भाजपा नेता ने कहा कि मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर गुजरात के 100 पुलिस अधिकारी की टीम जायजा ले रही है। इसमें राज्य पुलिस, कोलकाता पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।

    भाजपा को मोदी की सुरक्षा के लिए बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं

    भाजपा इस रैली को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी इसके लिए वह रैली से पहले ही चाय बेचकर मोदी की चाय वाली छवि के जरिए आम आदमी की छवि को भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर