Move to Jagran APP

'..हैलो, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं'

भाजपा चुनाव प्रचार समिति की कमान संभालने के बाद नरेंद्र मोदी अब अंदाज में बिगुल फूंकने जा रहे हैं। आज शनिवार की शाम प्रदेश के पंचायत से लेकर मुख्यालय स्तर तक भाजपा के 1500 अधिकारियों, कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन की घंटी एकसाथ बजेगी।

By Edited By: Published: Sat, 06 Jul 2013 03:25 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jul 2013 12:25 PM (IST)

पटना [जागरण ब्यूरो]। भाजपा चुनाव प्रचार समिति की कमान संभालने के बाद नरेंद्र मोदी अब अंदाज में बिगुल फूंकने जा रहे हैं। आज शनिवार की शाम प्रदेश के पंचायत से लेकर मुख्यालय स्तर तक भाजपा के 1500 अधिकारियों, कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन की घंटी एक साथ बजेगी। नरेंद्र मोदी इन पार्टी पदाधिकारियों को फोन पर ही संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे मोदी का फोन सीधे कार्यकर्ताओं को पहुंचना उनका उत्साह बढ़ाने व उत्सुकता पैदा करने वाला होगा। पार्टी का दावा है कि इससे कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी।

पढ़ें : मोदी पर टिकी है सबकी नजर

यह पहला मौका होगा, जब बिहार में पार्टी के ग्रासरूट लेबल के लोगों से मोदी सीधा संवाद करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि बदली हुई परिस्थिति में मोदी पार्टी के लोगों को अपना संदेश देंगे। यह संदेश केंद्र सरकार को घेरते हुए संगठन को मजबूत करने से संबंधित होगा। मोदी कार्यकर्ताओं से अपना संदेश लेकर गांव-गांव जाने को कहेंगे। शनिवार शाम छह से सात बजे के बीच 15-15 मिनट के तीन चरणों में 1500 लोगों के साथ यह संवाद होगा। पहले चरण में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और जिले के पदाधिकारी, दूसरे में प्रखंड और पंचायत अध्यक्ष और तीसरे चरण में पंचायत अध्यक्ष और समाज से जुड़े संगठनों से मोदी सीधा संवाद करेंगे। इस टेलीकांफ्रेंसिंग के लिए एक बार में 500 लोग ऑनलाइन हो सकेंगे। हर ग्रुप में पांच-पांच ऐसे लोग भी होंगे जो मोदी से राजनीति, संगठन आदि मसले पर सवाल भी कर सकेंगे। मोदी उनका जवाब देंगे। यह संभवत: पहला मौका होगा, जब किसी राजनीतिक दल का कोई केंद्रीय नेता अपने लोगों के साथ टेलीकांफ्रेंसिंग से संदेश देगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.