चीन समेत तीन देशों की यात्रा के लिए आज रवाना होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के लिए आज रात निकलेंगे। अपने तीन देशों की यात्रा के दौरान मोदी चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया जाएंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से सबसे पहले चीन जायेंगे, वहां से मंगोलिया और अंत में दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के लिए आज रात निकलेंगे। अपने तीन देशों की यात्रा के दौरान मोदी चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया जाएंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से सबसे पहले चीन जायेंगे, वहां से मंगोलिया और अंत में दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे।
मोदी की यात्रा के कार्यक्रम के मुताबिक पीएम चीन में 14 से 16 मई तक रहेंगे और इस दौरान वो शियान, बीजिंग और शंघाई जायेंगे। इसके बाद मोदी 17 मई को मंगोलिया जायेंगे और वहां की संसद को सम्बोधित भी करेंगे। अंत में प्रधानमंत्री 18 और 19 मई को दक्षिण कोरिया के दौरे पर रहेंगे।
तीन देशों के उनके दौरे के दौरान व्यापार व पर्यटन सहित कई समझौते होने की संभावना है। मोदी 14 से 16 मई तक चीन में रहेंगे। उनका विमान राष्ट्रपति शी चिनफिंग के गृहनगर यानी शानझी प्रांत की राजधानी झी'आन में उतरेगा।
बीजिंग में 15 मई की सुबह चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग मोदी का औपचारिक रूप से स्वागत करेंगे। विदेश सचिव के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच वार्ता के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने के आसार हैं। पीएम की इस यात्रा के दौरान उनके साथ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी रहेंगे।
पीएम की मंगोलिया यात्रा की खास बात है कि मंगोलिया जाने वाले वह पहले प्रधानमंत्री होंगे और राष्ट्रपति साखियाजिन अल्बेदोर्ज से व्यापक बातचीत करेंगे। मंगोलिया में मोदी को रविवार को मंगोलियाई संसद को संबोधित करने का दुर्लभ सम्मान प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री मोदी वहां से 18 मई को दक्षिण कोरिया जाएंगे। वहां भारतीय समुदाय के लगभग 1,500 लोग उनका स्वागत करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति पार्क गुएन-हे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।