Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलकायदा के वीडियो में मोदी का जिक्र, बताया इस्‍लाम का दुश्‍मन

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 04 May 2015 05:21 PM (IST)

    खूंखार अंतरराष्ट्रीय आतंकी गुट अलकायदा द्वारा नया वीडियो जारी करने के बाद हड़कंप मच गया है। अलकायदा के नए वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है। अलकायदा की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में कहा गया है कि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक, नरेंद्र मोदी

    नई दिल्ली। खूंखार अंतरराष्ट्रीय आतंकी गुट अलकायदा द्वारा नया वीडियो जारी करने के बाद हड़कंप मच गया है। अलकायदा के नए वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है। अलकायदा की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में कहा गया है कि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक, नरेंद्र मोदी ये सभी इस्लाम के दुश्मन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वीडियो अलकायदा की भारतीय विंग ने जारी किया है। भारतीय विंग का मुखिया आसिम उमर इस टेप में फ्रांस से बांग्लादेश तक का जिक्र करते हुए जहर उगल रहा है। इस टेप में मोदी को मुस्लिमों का दुश्मन बताया गया है। आसिम उमर भारतीय उप-महाद्वीप का अलकायदा प्रमुख है।

    दो मई को जारी इस वीडियो के जारी किए जाने के बाद से ही खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और वीडियो की जांच कर रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है। आतंकी संगठन ने वीडियो में बांग्लादेश के चार ब्लॉगरों की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। ब्लॉगरों की 27 फरवरी को हत्या कर दी गई थी।

    इस वीडियो में पीएम मोदी के खिलाफ भी जहर उगला गया है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसमें फ्रांसीसी अखबार चार्ली अब्दो का भी जिक्र किया गया है जिसने पैगंबर मुहम्मद का कार्टून छापा था। इसके विरोध में अखबार के दफ्तर पर दो लोगों ने जमकर खून-खराबा किया था।