टीवी अभिनेत्री से दुष्कर्म में ढोंगी बाबा गिरफ्तार
टीवी अभिनेत्री से दुष्कर्म के आरोप में यहां एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया गया है। बाबा पर अभिनेत्री से 25 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ठगने का भी आरोप है। इस मामले में माहिम निवासी एक अन्य तांत्रिक को भी पुलिस ने दबोचा है। पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय अभिनेत्री ने बीते शुक्रवार को स्थानीय चारकोप थाने में इस संबंध में शिकायत द
मुंबई। टीवी अभिनेत्री से दुष्कर्म के आरोप में यहां एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया गया है। बाबा पर अभिनेत्री से 25 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ठगने का भी आरोप है। इस मामले में माहिम निवासी एक अन्य तांत्रिक को भी पुलिस ने दबोचा है।
पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय अभिनेत्री ने बीते शुक्रवार को स्थानीय चारकोप थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी कासिम इस्माइल खान (35) को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में संलिप्तता सामने आने पर इस्माइल के साथी तांत्रिक भगवान दास (60) को भी धर लिया गया। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि पिछले साल मई में वह भगवान दास के संपर्क में आई थी। उसने दुष्ट आत्मा को भगाने और म्हाडा (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) में फ्लैट दिलाने के लिए पूजा कराने के नाम पर उससे 70 हजार रुपये ठगे। पीड़िता के मुताबिक भगवान दास ने उससे दुष्कर्म की भी कोशिश की थी। बाद में उसने पीड़िता की मुलाकात इस्माइल से कराई। इस्माइल ने पीड़िता से 25 लाख रुपये ठगे। यही नहीं, उसने पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया।
यौन शोषण में डीयू शिक्षक गिरफ्तार
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक शिक्षक को युवती का यौन शोषण करने व उसे आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने सुसाइड नोट में मौत के लिए सत्यवती कॉलेज के शिक्षक संतोष राय (30) को जिम्मेदार बताया है।
हिंदी विषय का तदर्थ शिक्षक संतोष मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का निवासी है। कॉलेज के प्राचार्य सत्येंद्र जोशी ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है। संतोष के एक रिश्तेदार महाराष्ट्र के वर्धा स्थित अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। संतोष अक्सर वहां जाता रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात विश्वविद्यालय के साहित्य विद्यापीठ में कार्यरत व मूलरूप से बिहार निवासी एक प्रोफेसर की 28 वर्षीय बेटी से हुई। दोस्ती हो जाने के बाद संतोष युवती से मिलने अक्सर वर्धा जाता था। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने युवती का यौन शोषण करता रहा। पिछले कुछ दिनों से आरोपी ने युवती का फोन उठाना बंद कर दिया। गत तीन मई को युवती ने आत्महत्या कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।