Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमलों से दहला कश्मीर, 11 शहीद

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Sat, 06 Dec 2014 07:24 AM (IST)

    विधानसभा चुनाव के प्रति जनता के उत्साह से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पूरी ताकत से आत्मघाती हमले किए। बारामूला के उड़ी में सेना के एक शिविर में हुए आतंकी हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, श्रीनगर। विधानसभा चुनाव के प्रति जनता के उत्साह से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पूरी ताकत से आत्मघाती हमले किए। बारामूला के उड़ी में सेना के एक शिविर में हुए आतंकी हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। श्रीनगर के त्राल और शोपियां में भी आतंकियों ने हमले किए। सौरा में मुठभेड़ हुई। इन हमलों में दो नागरिकों की मौत हुई जबकि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक लश्कर कमांडर समेत आठ आतंकी मारे गए। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए नौ दिसंबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पूर्व आतंकियों ने बड़े हमले किए। शुक्रवार तड़के करीब सवा तीन बजे आतंकियों ने बारामूला स्थित मोहरा के सैन्य शिविर पर हमला करके आठ सैन्यकर्मी और तीन पुलिसकर्मियों को मार डाला। सेना की जवाबी कार्रवाई में यहां छह आतंकी मार गिराए गए। मारे गए सभी आतंकी विदेशी हैं। हमले के शिकार हुए लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार शुक्ला पंजाब रेजीमेंट के अधिकारी थे। शहीद हुए चार सैन्यकर्मियों के शव क्षत-विक्षत दशा में मिले हैं, उनकी जलने से मौत हुई।

    आतंकी हमले के दौरान उस बैरक में आग लग गई जिसमें ये सैन्यकर्मी थे। अन्य तीन सैन्यकर्मियों की मौत गोलियां लगने से हुई। हमले का शिकार हुए तीन पुलिसकर्मियों में एक सहायक उपनिरीक्षक है। यहां पर करीब छह घंटे मुठभेड़ चली। जहां यह घटना हुई वह पाकिस्तान से लगने वाली नियंत्रण रेखा से बमुश्किल 20 किलोमीटर की दूरी पर है। सेना की वर्दी में शिविर के मुख्य द्वार पर पहुंचे आतंकी घने कोहरे के बीच आए थे जिससे संतरी को उन्हें पहचानने में कुछ वक्त लगा।

    संतरी को जैसे ही शक हुआ वैसे ही गोलीबारी शुरू हो गई।
    मारे गए आतंकियों के पास से छह असाल्ट राइफल, 55 मैगजीन, छोटे आकार की दो बंदूकें, दो नाइट विजन डिवाइस, चार रेडियो सेट और 32 ग्र्रेनेड बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त शवों के पास से मेडिकल किट और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी मिली हैं। इससे पता चलता है कि आतंकी हमले के लिए पूरी तैयारी से आए थे और उन्हें सीमापार का रणनीतिक सहयोग भी हासिल था।

    मुठभेड़ में लश्कर कमांडर ढेर
    एक अन्य घटनाक्रम में लश्कर ए तैयबा के कमांडर कारी इसरार को उसके साथी समेत सुरक्षा बलों ने तब मार गिराया जब वह श्रीनगर में घुसने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से एक एके 47 राइफल मिली है। इसरार के मारे जाने के बाद उसका साथी भागकर एक घर में छिप गया लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे घेरकर मार गिराया। यह घटना सौरा नामक स्थान की है।

    त्राल व शोपियां में ग्र्रेनेड हमला
    दक्षिण कश्मीर के त्राल के बस स्टैंड पर आतंकियों द्वारा फेंके गए एक ग्र्रेनेड से दो नागरिकों- गुलाम हसन मीर और मोहम्मद शफी गुज्जर की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। इसी प्रकार से शोपियां में पुलिस मोर्चे पर भी एक ग्र्रेनेड फेंका गया लेकिन उससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

    अभी और हो सकते हैं हमले
    कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर के अनुसार कुछ आतंकियों के श्रीनगर में प्रवेश कर जाने के सुराग मिले हैं। इससे आने वाले दिनों में कुछ और आतंकी हमले झेलने पड़ सकते हैं।

    हमले : एक नजर में

    - तड़के सवा तीन बजे : उड़ी में

    - दिन में 11 बजे : सौरा में
    - दोपहर 1.50 बजे : शोपियां में
    - दोपहर बाद तीन बजे : त्राल में

    शहीद सैन्यकर्मी
    1. लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार
    2. हवलदार सुभाष चंद
    3. नायक पन्ना लाल
    4. लांसनायक सुखविंद्र कुमार
    5. लांसनायक गुरमेल सिंह
    6. गनर मनप्रीत सिंह
    7. कुलदीप कुमार

    जम्मू-कश्मीर में हुए हमले निंदनीय हैं। ये उम्मीद और सौहार्द के उस वातावरण को बिगाडऩे की हताश कोशिश है, जो मतदाताओं की बढ़ी संख्या से साफ झलकती है।

    - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

    यह बड़ा मुश्किल दिन था। चार हमलों में सुरक्षा बलों के लोग और निर्दोष नागरिक मारे गए हैं। मेरी संवेदना उन सभी लोगों के परिवारों के साथ है जो इन हमलों के शिकार हुए।

    - उमर अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर

    पढ़ें : श्रीनगर में लाल चौक पर आतंकी हमला, नौ घायल

    पढ़ें : पाकिस्तान करा रहा है भारत में आतंकी हमले