पाकिस्तान करा रहा है भारत में आतंकी हमले
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से झुठला दिया है कि भारत पर होने वाले आतंकवादी हमलों को उसकी सरकार का समर्थन नहीं है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से झुठला दिया है कि भारत पर होने वाले आतंकवादी हमलों को उसकी सरकार का समर्थन नहीं है। करारा हमला बोलते हुए सिंह ने साफ-साफ कहा कि पाकिस्तान ही देश में आतंकवादी हमले करा रहा है। दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे हमलों में पाकिस्तान के 'स्टेट एक्टर्स' की भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता। बकौल राजनाथ, 'तरह-तरह के हथकंडे अख्तियार कर भारत को कमजोर करने की कोशिशों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है।' उन्होंने कुछ भारतीय युवाओं में आइएस की पैठ बढ़ने को लेकर भी गहरी चिंता जताई। लेकिन भरोसा दिलाया कि सरकार इसे चुनौती मान रही है। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
तो क्या आइएसआइ भी नान स्टेट एक्टर्स
राजनाथ सिंह ने गुवाहाटी में देश भर के पुलिस महानिदेशकों और विभिन्न पुलिस एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक में आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर विमर्श किया। सम्मेलन की शुरुआत में ही उन्होंने आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर पाकिस्तान पर खुल कर प्रहार किया। गृह मंत्री बोले, 'वे कहते हैं कि भारत में हो रही आतंकवादी गतिविधियों को पाकिस्तान सरकार का समर्थन नहीं है। तो क्या आइएसआइ को भी पाक सरकार का समर्थन नहीं है? क्या आइएसआइ भी नान स्टेट एक्टर्स है?' उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे देश को कमजोर करने की कोशिश में पाकिस्तानी 'स्टेट एक्टर्स' की साफ भूमिका है। पाकिस्तान ने विभिन्न तरीकों से भारत को कमजोर करने की साजिश को छोड़ा नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए हमारे सुरक्षा बल हमेशा तैयार हैं।
आइएस, अलकायदा को लेकर किया आगाह
गृह मंत्री ने इस्लामिक स्टेट (आइएस) और अल कायदा के खतरों के बारे में भी आगाह किया। उन्होंने कहा, 'आइएस भले ही सीरिया और इराक में पैदा हुआ हो, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय उपमहाद्वीप भी इसके रडार पर है। कुछ युवा उनकी विचारधारा से प्रभावित भी हो रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है।' इसी तरह उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कुछ दिन पहले ही अल कायदा ने भारत को इस्लामी राष्ट्र में बदलने की चेतावनी दी है, जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
लेकिन कामयाब नहीं हो पाएंगे आतंकी संगठन
गृह मंत्री ने कहा कि इसके बावजूद आतंकवादी संगठन भारत में कामयाब नहीं हो पाएंगे। वे इस आधार पर भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की कोशिश कर सकते हैं कि यहां बड़ी तादाद में मुसलमानों का उन्हें समर्थन मिलेगा। लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय मुसलमानों ने भी दूसरों की तरह ही देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है और कुर्बानी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।