Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौतरफा आलोचना के बाद रेप पर दिए बयान से पलटे मुलायम

    By Edited By:
    Updated: Sat, 12 Apr 2014 07:09 AM (IST)

    बलात्कार के दोषियों के सजा के प्रावधान पर दिए बयान पर बढ़ते विरोध के बीच सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने शुक्रवार को विवाद को रफा-दफा करने की कोशिश की। संभल में आयोजित सभा में कहा, उनकी पार्टी महिलाओं का सबसे ज्यादा सम्मान करती है। उनका आशय निर्दोषों को मिलने वाली फांसी की सजा से था, उन्हें राहत मिलनी चाहिए। इस बीच गुरुवार को मुरादाबाद में दिए भाषण पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुलायम को नोटिस भेजा है। मुलायम ने कहा था, बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान गलत है।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। बलात्कार के दोषियों के सजा के प्रावधान पर दिए बयान पर बढ़ते विरोध के बीच सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने शुक्रवार को विवाद को रफा-दफा करने की कोशिश की। संभल में आयोजित सभा में कहा, उनकी पार्टी महिलाओं का सबसे ज्यादा सम्मान करती है। उनका आशय निर्दोषों को मिलने वाली फांसी की सजा से था, उन्हें राहत मिलनी चाहिए। इस बीच गुरुवार को मुरादाबाद में दिए भाषण पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुलायम को नोटिस भेजा है। मुलायम ने कहा था, बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान गलत है। लड़का-लड़की पहले दोस्ती करते हैं, इसके बाद लड़कियां बलात्कार का मुकदमा लिखा देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए बलात्कार निरोधी कानून के प्रति अपने नजरिये पर कायम मुलायम ने कहा कि वह गलत है। उसमें बदलाव होना चाहिए जिससे कि निर्दोषों पर उसका दुरुपयोग न हो सके। मुलायम के गुरुवार के बयान पर उनके विरोधियों का हमला शुक्रवार को भी जारी रहा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, बयान से साबित हो गया है कि मुलायम अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने बयान पर मुलायम सिंह से माफी की मांग की है। भाजपा ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत कर मुलायम की चुनाव उम्मीदवारी रद करने की मांग की है। वैचारिक रूप से सपा के नजदीक समझी जाने वाली माकपा और भाकपा ने भी मुलायम के बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने के लिए कहा है। कभी मुलायम के नजदीक रहे रालोद नेता अमर सिंह ने भी इस बार उन पर सीधा हमला किया। कहा, अगर मुलायम सिंह का वश चले तो वह बलात्कार को जायज कार्य ठहरा देंगे। एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी मुलायम के बयान को शर्मनाक बताया है।

    बदायूं और संभल की जनसभाओं में शुक्रवार को मुलायम सिंह ने कहा कि इस समय जबकि पूरी दुनिया में फांसी की सजा को लेकर बहस चल रही है और इसे खत्म करने की आवाज बुलंद हो रही है, तब हम इस सजा को देने वाले कानून बना रहे हैं। यह गलत है। साथ ही उन्होंने बलात्कार के दोषियों की कड़ी सजा देने के प्रावधान की वकालत की।

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सपा प्रमुख के बयान पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है जिससे भविष्य से इस तरह की बहस को बढ़ावा न मिले। आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि मुलायम का बयान अति गैरजिम्मेदारी वाला है। उन्हें देश की महिलाओं से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

    सपा प्रमुख पर बरसीं विद्या और दिया

    मुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन और दिया मिर्जा ने सपा प्रमुख के बयान की तीखी आलोचना की है। एक एनजीओ के कार्यक्रम में विद्या ने कहा, 'दुष्कर्म का अपराध माफी के काबिल नहीं है। जो लोग कह रहे हैं कि लड़कों से ऐसी गलतियां हो जाती हैं, मैं उनसे सहमत नहीं हैं। एक बात तय है कि अब मैं उन्हें (मुलायम) तो वोट कतई नहीं दूंगी।' दिया ने भी कहा, 'एक महिला होने के नाते मैं समझ नहीं पा रही हूं कि इस पर क्या प्रतिक्रिया दूं। यह बेहद दुख्रदायी है कि समाज में ऐसे लोग भी हैं जिनके विचार इतने ओछे हैं।'

    पढ़ें: रेप पर मुलायम का विवादित बयान, बोले लड़कों से हो जाती है गलती

    मुलायम के बचाव में अबू आजमी ने भी दिया रेप पर विवादित बयान