Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेप पर मुलायम का विवादस्पद बयान, बोले-लड़कों से हो जाती है गलती

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Apr 2014 07:51 AM (IST)

    सपा नेताओं की ओर से आपत्तिजनक बयान देने का सिलसिला कायम है। इसी कड़ी में गुरुवार को मुरादाबाद में एक चुनावी सभा में सपामुखिया मुलायम सिंह ने मुंबई के शक्ति मिल दुष्कर्म कांड के तीन दोषियों को फांसी की सजा पर सवाल उठाते हुए दुष्कर्म को लड़कों की गलती की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि लड़के-लड़की दोस्त होते हैं। बाद में मतभेद होने पर लड़की मुकदमा दर्ज करा देती है और फांसी की सजा हो जाती है। यह गलत है। हम सरकार में आए तो ऐसे कानून की समीक्षा करेंगे अ

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। सपा नेताओं की ओर से आपत्तिजनक बयान देने का सिलसिला कायम है। इसी कड़ी में गुरुवार को मुरादाबाद में एक चुनावी सभा में सपामुखिया मुलायम सिंह ने मुंबई के शक्ति मिल दुष्कर्म कांड के तीन दोषियों को फांसी की सजा पर सवाल उठाते हुए दुष्कर्म को लड़कों की गलती की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि लड़के-लड़की दोस्त होते हैं। बाद में मतभेद होने पर लड़की मुकदमा दर्ज करा देती है और फांसी की सजा हो जाती है। यह गलत है। हम सरकार में आए तो ऐसे कानून की समीक्षा करेंगे और झूठी रिपोर्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। उनके इस बयान की चौतरफा निंदा हुई है। नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने ट्विटर पर उनके प्रति गहरी नाराजगी जताई है। चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए हुए मुलायम के भाषण की सीडी तलब की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम सिंह ने कारगिल संघर्ष पर आपत्तिजनक बयान देने वाले आजम खान का भी यह कहकर बचाव किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। हर लड़ाई में मुसलमानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। शहीद अब्दुल हमीद का नाम सभी को याद है। ज्ञात हो कि आजम ने सोमवार को गाजियाबाद में कारगिल जीत के लिए सिर्फ मुस्लिम सैनिकों को श्रेय दिया था। दुष्कर्म मामले में मुलायम के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि ऐसे बयान इस तरह के मामलों में लिप्त लोगों का दुस्साहस बढ़ाएंगे। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुलायम पर इस बयान के बहाने अल्पसंख्यक राजनीति करने का आरोप मढ़ा। पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा ऐसे नेताओं का पूरी तौर पर बहिष्कार होना चाहिए। मुलायम का बयान समाज विरोधी तो है ही, जंगलराज बढ़ाने वाला भी है। उन्हें एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष निर्मला सावंत ने कहा कि हम बड़ी मुश्किल से दुष्कर्म रोधी कठोर कानून बना पाए हैं। मुलायम का बयान निंदनीय है। इस आयोग की पूर्व अध्यक्ष पूर्णिमा आडवाणी ने चुनाव आयोग से मुलायम के बयान का संज्ञान लेने और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग की।

    -------------

    'रेप के लिए फांसी देना गलत है। लड़कों से गलती हो जाती है। हम सत्ता में आए तो कानून में बदलाव करेंगे।'- मुलायम सिंह यादव, सपा प्रमुख

    'मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में क्या कहा? मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा।'-अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री, उप्र

    सपा के लिए मुस्लिम हित जरूरी : मुलायम

    मुरादाबाद [जासं]। मुसलमान मतदाताओं को रिझाने के क्रम में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कहा कि वह तीसरे मोर्चे का समर्थन किसी पद को पाने के लिए नहीं बल्कि मुस्लिम हित के लिए करेंगे। मुरादाबाद की पीतल, रामपुर के चाकू, भदोही की कालीन, लखनऊ की चिकन, सहारनपुर का लकड़ी कारोबार व बनारस की साड़ियां..सबकी पहचान और जान मुसलमान ही हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है।

    मुरादाबाद से पहले अमरोहा में जनसभा करने पहुंचे मुलायम सिंह ने कहा कि केंद्र में तीसरे मोर्च की सरकार बनेगी। न तो कांग्रेस और न ही भाजपा गठबंधन इस स्थिति में है कि अपने दम पर सरकार बना सके। कांग्रेस ने तो हथियार ही डाल दिए हैं। ऐसे में सपा ही है जो कि नरेंद्र मोदी को रोक सकती है। मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे झूठ बोलते हैं कि यूपी के लोग उनके यहां मजदूरी करने जाते हैं, जबकि सच ये है कि गुजरात में बेरोजगारी है, वहां के मजदूर बदहाल हैं, बीमार हैं। फिर भी वह 56 इंच के सीने की बात कर रहे हैं। मैं तो गुजरात गया था, तब मोदी ने मेरा सीना नहीं देखा क्या?