Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुख्तार अंसारी पर तीन मामलों में आरोप तय

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Mar 2014 01:05 PM (IST)

    वाराणसी में भाजपा के नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोंक रहे विधायक मुख्तार अंसारी बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं। मुख्तार अंसारी तथा एक अन्य आरोपी पर कल मऊ के विभिन्न कोर्ट में तीन मामलों में आरोप तय किए गए। जिला जज चंद्रमोहन दीक्षित की अदालत में अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह व राजेश राय हत्याकांड में आरोप तय हुए। दूसरी ओ

    लखनऊ। वाराणसी में भाजपा के नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोंक रहे विधायक मुख्तार अंसारी बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं। मुख्तार अंसारी तथा एक अन्य आरोपी पर कल मऊ के विभिन्न कोर्ट में तीन मामलों में आरोप तय किए गए। जिला जज चंद्रमोहन दीक्षित की अदालत में अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह व राजेश राय हत्याकांड में आरोप तय हुए। दूसरी ओर अपर जिला जज धमर्ेंद्र कुमार पांडेय के न्यायालय में इस हत्याकांड के चश्मदीद रामसिंह मौर्या व सिपाही अंगरक्षक सतीश कुमार की हत्या के मामले में आरोपियों पर षडयंत्र व हत्या का आरोप तय किया गया। इसी अदालत में दस आरोपियों में सदर विधायक मुख्तार सहित सात के विरुद्ध गैंगस्टर का आरोप भी तय हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: वाराणसी में नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे मुख्तार अंसारी

    जिला जज ने आरोपी विधायक को कोर्ट में पेश न करने के संबंध में आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ कारागार अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से कल तलब कर स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही मुख्तार अंसारी की पेशी का सख्त निर्देश दिया था। दोनों अधिकारियों ने बताया कि अन्य जनपदों में भी अंसारी के मामलों की सुनवाई व गारद न मिलने की वजह से उन्हें पेश नहीं किया जा सका।

    पढ़ें: दागियों को लेकर दलों की हिचक टूटी