वाराणसी में नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे मुख्तार अंसारी
गाजीपुर के सदर विधायक मुख्तार अंसारी ने बुधवार को कहा कि वह अपनी परंपरागत सीट घोसी से लोकसभा का चुनाव तो लड़ेंगे ही साथ ही नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए वाराणसी सीट से भी नामांकन करेंगे। वह बुधवार को मऊ के दीवानी न्यायालय में एक मामले में पेशी के लिए आए थे। कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्हों
वाराणसी। गाजीपुर के सदर विधायक मुख्तार अंसारी ने बुधवार को कहा कि वह अपनी परंपरागत सीट घोसी से लोकसभा का चुनाव तो लड़ेंगे ही साथ ही नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए वाराणसी सीट से भी नामांकन करेंगे।
पढ़ें: संघ के सर्वे में नमो-नमो की धूम
वह बुधवार को मऊ के दीवानी न्यायालय में एक मामले में पेशी के लिए आए थे। कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह जानकारी दी। बेगम अफशा अंसारी के वाराणसी या घोसी सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों सीटों से वे खुद कौमी एकता मंच के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। अपने क्षेत्र में कराए गए विकास संबंधी एक सवाल पर मुख्तार ने कहा कि जेल में रहने की वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं फिर भी वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।