Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआरआइ के पैसों पर आलीशान जिंदगी जी रहे हैं गांववाले

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 18 Dec 2014 10:01 AM (IST)

    गुजरात के आणंद जिले का गांव धर्माज। अनिवासी भारतीयों यानी एनआरआइ ने इस गांव में मौजूद 13 बैंकों में जमा कर रखी है 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम। इस गांव की आबादी है 11,333। ऐसे में अगर यह देश का सबसे अमीर गांव है तो हैरत क्यों।

    वडोदरा। गुजरात के आणंद जिले का गांव धर्माज। अनिवासी भारतीयों यानी एनआरआइ ने इस गांव में मौजूद 13 बैंकों में जमा कर रखी है 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम। इस गांव की आबादी है 11,333। ऐसे में अगर यह देश का सबसे अमीर गांव है तो हैरत क्यों। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि देश में सबसे ज्यादा एनआरआइ डिपॉजिट केरल में आता है, जहां के बैंकों में अनिवासी भारतीयों के 90,000 करोड़ जमा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दशकों से बड़ी संख्या में गांव के लोग विदेश में जाकर नौकरी या कारोबार कर रहे हैं। लगभग 3,120 परिवारों के सदस्य विदेश में रहते हैं। एनआरआइ के दर्जे वाले ये सारे लोग गांव के बैंकों और डाकघरों में ही अपने पैसे जमा कराते हैं। इसकी वजह से ही धर्माज सबसे धनी गांव बन गया है। अमीरी में आगे होने के साथ ही यह सबसे साक्षर गांव भी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम (वडोदरा डिविजन) आरएन हिरवे का कहना है कि इस गांव के एनआरआइ भारतीय बैंकों में पैसा जमा करना ज्यादा पसंद करते हैं। इस तरह गांव के बैंकों में हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की भारी-भरकम रकम इकट्ठी हो गई है।

    पढ़ेंः अप्रवासी कारोबारी महात्मा गांधी न्यास में शामिल

    पढ़ेंः शादी का झांसा देकर एनआरआइ से दुष्कर्म