Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निठारी कांड के आरोपी पंढेर को हाईकोर्ट से मिली जमानत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Aug 2014 12:20 PM (IST)

    नोएडा के चर्चित निठारी कांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। पंढेर को चार मामलों में जमानत दी गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। नोएडा के चर्चित निठारी कांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। पंढेर को चार मामलों में जमानत दी गई है।

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 23 मई को नोएडा के चर्चित निठारी कांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेन्द्र कोली की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोनों आरोपियों को निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। न्यायमूर्ति भरत भूषण ने 23 मई को फैसला सुरक्षित रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि नोएडा के निठारी गांव में पंढेर के मकान के नीचे नाले में दर्जनों बच्चों के कंकाल मिले थे। कोली पर बच्चों का बलात्कार और नृशंस हत्या करने का आरोप लगा। इस मामले में दर्ज अपहरण और हत्या के कई मामलों में इन्हें दोषी करार देते हुए निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी।

    पढ़ें: कोली को पांचवीं बार सजा-ए-मौत

    पढ़ें: निठारी कांड के एक और हत्या मामले में कोली दोषी करार