मोदी ने जताया विश्व नेताओं का आभार
लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद वैश्विक नेताओं की तरफ से मिल रही बधाईयों के लिए नरेंद्र मोदी ने उनका आभार जताया है। मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जापान, नेपाल समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। मोदी ने ट्वीट में कह
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद वैश्विक नेताओं की तरफ से मिल रही बधाईयों के लिए नरेंद्र मोदी ने उनका आभार जताया है। मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जापान, नेपाल समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है।
मोदी ने ट्वीट में कहा है, 'बधाई देने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धन्यवाद। आने वाले वर्षो में हमारे संबंध और प्रगाढ़ होंगे।' एक अन्य ट्वीट में जापान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर एक मुख्यमंत्री के रूप में जापान के साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहतरीन रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले वर्षो में भारत-जापान संबंध एक नई ऊंचाई छुएंगे।'
नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव और प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को भी उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देने के बाद मोदी ने इस पड़ोसी राष्ट्र को पुराना व अनमोल मित्र बताया। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के अलावा स्पेन, जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं को भी उनके शुभकामना संदेशों के लिए धन्यवाद कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।