Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुतिन व ओलांद ने दी मोदी को बधाई, जताई अच्छे संबंधों की उम्मीद

    By Edited By:
    Updated: Tue, 20 May 2014 01:24 AM (IST)

    नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की शानदार जीत के बाद से विदेशी मीडिया और राष्ट्राध्यक्षों के बीच मोदी चर्चा में बने हुए हैं। सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद समेत कई देशों के प्रमुखों ने मोदी को बधाई दी और अपने यहां आने का न्योता दिया।

    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की शानदार जीत के बाद से विदेशी मीडिया और राष्ट्राध्यक्षों के बीच मोदी चर्चा में बने हुए हैं। सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद समेत कई देशों के प्रमुखों ने मोदी को बधाई दी और अपने यहां आने का न्योता दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुतिन ने मोदी की शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि हम दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर आधारित पारंपरिक दोस्ताना संबंधों की सराहना करते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने फोन कर मोदी को बधाई देने के साथ भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझीदारी और दोस्ती की अपनी प्रतिबद्धता जताई। यह जानकारी फ्रांस दूतावास के सूत्रों ने दी। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेपाल आने का न्योता देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आएगी। यूसीपीएन-माओवादी के वरिष्ठ नेता बाबूराम भट्टाराई ने भी मोदी को फोन पर बधाई दी। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग ने भी पत्र लिखकर मोदी को बधाई दी और सिंगापुर आने का न्योता दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई मिलेगी। फिजी के प्रधानमंत्री वोरेक बैनीमरामा ने बधाई देते हुए कहा, 'सरकार और फिजी की जनता की ओर से मैं आपको जीत और भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने की बधाई देता हूं।' उन्होंने कहा कि मुझे दोनों देशों के बीच के वर्तमान संबंधों में और मजबूती की उम्मीद है। जापान ने भी मोदी सरकार के साथ बेहतर संबंधों की उम्मीद जताई है। मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने मोदी को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि जापान के प्रति भारत के भावी प्रधानमंत्री का रवैया दोस्ताना रहा है। हम अपने राजनीतिक और आर्थिक रिश्तों में और मजबूती की उम्मीद करते हैं।

    विदेशी मीडिया में भी छाई मोदी की जीत