Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी मीडिया में भी छाई मोदी की जीत

    By Edited By:
    Updated: Sat, 17 May 2014 10:13 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की चर्चा विदेशी मीडिया में भी छाई रही। अमेरिका के साथ-साथ पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान के अखबारों ने भी मोदी की जीत को अपने-अपने हिसाब से जगह दी। कई राष्ट्राध्यक्षों ने भी मोदी को जीत की बधाई दी।

    वाशिंगटन। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की चर्चा विदेशी मीडिया में भी छाई रही। अमेरिका के साथ-साथ पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान के अखबारों ने भी मोदी की जीत को अपने-अपने हिसाब से जगह दी। कई राष्ट्राध्यक्षों ने भी मोदी को जीत की बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी मीडिया मोदी को लेकर अपनी चिंता से बाहर नहीं आ पाया। उसने अपनी सरकार को मोदी सरकार के साथ सतर्कता से संबंध बनाने की सलाह दी। पाकिस्तान के द न्यूज ने लिखा कि मोदी की इस निर्णायक जीत का वैश्रि्वक प्रभाव है लेकिन पाकिस्तान सरकार को अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए नई सरकार से संबंध स्थापित करना होगा।

    अखबार ने आगे कहा कि मोदी का चुनावी अभियान पाकिस्तान के लिए रेड अलर्ट था लेकिन जीत के करीब आते-आते उनका रवैया नरम हुआ। अखबार ने लिखा कि पाकिस्तान के प्रति मोदी का आखिरी बयान था, 'हम पाकिस्तान के साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसा वो हमारे साथ करेंगे क्योंकि हम अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते', यह एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन भाजपा के प्रचंड बहुमत के प्रति पाकिस्तान सरकार को सतर्क रहना होगा।

    न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने संपादकीय में गांधी परिवार को दूसरों को सत्ता हस्तांतरित करने की सलाह देते हुए लिखा कि यह ऐतिहासिक जीत देश में एक बदलाव को प्रतिबिंबित करती है। टाइम्स ने लिखा कि इस जीत ने मोदी को अर्थव्यवस्था में सुधार और भारत को नई दिशा देने का मौका दिया है। वाशिंगटन पोस्ट ने अपने संपादकीय में लिखा कि यह देखना दीगर होगा कि मोदी भारत के डेंग जियापेंग साबित होते हैं या फिर व्लादिमीर पुतिन, जिनकी आर्थिक महात्वाकांक्षाएं राष्ट्रवाद और सत्ता के प्रलोभन में पटरी से उतर गई। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने भ्रष्टाचार, नौकरशाही और परिवारवादी राजनीति को नकार कर देश को आगे बढ़ाने के मोदी के वादे को अपना समर्थन दिया है।

    बांग्लादेश के दैनिक अखबार द डेली स्टार ने अपने संपादकीय में लिखा कि भारत में पिछले 30 सालों में यह पहली पूर्ण बहुमत की सरकार है। इस बीच, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह को बधाई दी। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग, कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने भी मोदी को शानदार जीत पर बधाई दी।

    ओबामा ने दी मोदी को बधाई, दिया अमेरिका आने का न्यौता