Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी का मतलब मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इंडिया: अखिलेश

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Apr 2014 02:46 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज भाजपा के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर काफी हमलावर रहे। बाराबंकी की एक चुनावी सभा में उन्होंने गुजरात के विकास मॉडल को कोरा कागज बताने के साथ ही मोदी मॉडल को देश बांटने वाला बताया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी देश भर में घूम घूम कर गुजरात के जिस विका

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज भाजपा के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर काफी हमलावर रहे। बाराबंकी की एक चुनावी सभा में उन्होंने गुजरात के विकास मॉडल को कोरा कागज बताने के साथ ही मोदी मॉडल को देश बांटने वाला बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश ने कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी देश भर में घूम घूम कर गुजरात के जिस विकास मॉडल की बात कर रहे हैं वो सिर्फ हवाई मॉडल है। अखिलेश ने कहा कि मोदी मॉडल का वास्तव में मतलब है मॉडल ऑफ डिवाडिंग इंडिया। उन्होंने कहा कि मोदी अपने नाम को चरितार्थ कर रहे हैं। जगह-जगह पर वह बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कभी किया को जोडऩे की बात नहीं कहीं। अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने जितना काम दो वर्ष के शासनकाल में किया है उसके बारे में अन्य राज्य तो अभी सोच भी नहीं पा रहे हैं। अन्य राज्यों के साथ ही केंद्र सरकार हमारी योजनाओं को चुरा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ सपा ही भाजपा के इरादों पर पानी फेर सकती है। अन्य कोई भी पार्टी इनके छलावे का मुंहतोड़ जवाब नहीं दे सकती।

    पढ़ें: मोदी के वार का गुजरात में जवाब देगी सपा

    पढ़ें: परिवर्तन का झूठ बोल रही है भाजपा, दिशा का पता नहीं: अखिलेश