Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संप्रग मंत्रियों के 42 अफसरों की छुट्टी, गृहमंत्री समेत कई प्रभावित

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Jun 2014 09:29 AM (IST)

    सरकारी कामकाज के सफाई अभियान में जुटी मोदी सरकार ने आलामंत्रियों के निजी स्टाफ में व्यापक बदलाव के निर्देश दिए हैं। पिछली सरकार में केंद्रीय मंत्रियों के स्टाफ में रहने के बाद राजग सरकार के मंत्रियों से जा चिपके अफसरों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं। इससे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह समेत कई मंत्रियों के दफ्तर प्रभावित हुए हैं। वरिष्ठ

    नई दिल्ली [राजकिशोर/प्रणय उपाध्याय]। सरकारी कामकाज के सफाई अभियान में जुटी मोदी सरकार ने आलामंत्रियों के निजी स्टाफ में व्यापक बदलाव के निर्देश दिए हैं। पिछली सरकार में केंद्रीय मंत्रियों के स्टाफ में रहने के बाद राजग सरकार के मंत्रियों से जा चिपके अफसरों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं। इससे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह समेत कई मंत्रियों के दफ्तर प्रभावित हुए हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, कार्मिक मंत्रालय ने पीएमओ के आदेश पर इस बाबत सभी मंत्रियों के कार्यालय को आदेश भेज दिए हैं। इस फैसले के बाद 42 अधिकारी हटाए गए हैं, जिनमें 22 आइएएस या आइपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले संप्रग सरकार में मंत्रियों के निजी स्टाफ में रहे अधिकारियों की सूची मंगाई गई थी। सत्ता संभालते ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि मंत्रियों के निजी स्टाफ के चयन में रिश्तेदारों और करीबी को आधार न बनाया जाए। सूत्रों के मुताबिक सरकार में शीर्षस्तर से आया यह निर्देश किसी बदले की भावना से नहीं, बल्कि नई प्रतिभा को स्थान देने के लिहाज से उठाया गया है। इसके पीछे मंत्रियों के दफ्तर में निजी हितों के जमावड़े को रोकने की कवायद भी है। कार्मिक विभाग की तरफ से सभी मंत्रालयों को इन अधिकारियों की सूची समेत प्रपत्र जारी किया गया है। इसमें नौ अधिकारी ऐसे हैं, जो कैबिनेट या राज्यमंत्रियों के पीएस या ओएसडी के रूप में काम भी शुरू कर चुके थे।

    हटाए गए अफसरों में प्रमुख नाम गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पीएस के तौर पर काम शुरू कर चुके उत्तर प्रदेश काडर के आइपीएस अधिकारी आलोक सिंह हैं। आलोक पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के निजी सचिव थे। स्मृति ईरानी बेनी प्रसाद वर्मा की ओएसडी रहीं विनीता श्रीवास्तव को अपने साथ लेना चाहती थीं। तारिक अनवर के साथ रहे बिहार काडर के आइएएस उदय सिंह कुमावत कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ लगे थे। पूर्व मंत्री शशि थरूर के निजी सचिव रहे उत्तराखंड काडर के आइपीएस अभिनव गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू के साथ चस्पा हो गए थे। टीएन सिंह अशोक गणपति राजू के पीएस बनने की लाइन में थे। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह भी पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच के निजी सचिव रहे पश्चिम बंगाल काडर के आइपीएस राजेश कुमार को साथ लेना चाहते थे। प्रधानमंत्री खुद अपने कार्यालय से इसकी शुरुआत कर चुके हैं। मनमोहन सिंह के पीएमओ में अतिरिक्त सचिव रहे शत्रुघ्न सिंह को हटाकर वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय में डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल प्रमोशन एंड पॉलिसी में भेज दिया गया है। पल्लवी जैन गोविल पीएमओ में डायरेक्टर पद से छुंट्टी लेकर विदेश में थी। उनकी सेवाएं वापस मध्य प्रदेश सरकार को लौटा दी गई हैं।

    जिन अफसरों के हुए तबादले

    1-विवेक देवांगन, आइएएस

    खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय में निजी सचिव

    2-गोपाल कृष्ण द्विवेदी, आइएएस वाणिज्य मंत्रालय में निजी सचिव

    3-यूएस कुमावत, आइएएस

    कृषि मंत्रालय में निजी सचिव

    4-हितेश कुमार मकवाना, आइएएस

    जहाजरानी मंत्रालय में निजी सचिव

    5-अनिल कुमार सिंह, आइएएस

    युवा मामलों व खेल मंत्रालय में विशेष कार्यकारी अधिकारी

    6-दिलीप कुमार, आइएएस

    विदेश मंत्रालय में निजी सचिव

    7-दिवाकर नाथ मिश्र, आइएएस

    रक्षा मंत्रालय में निजी सचिव

    8-नीलकांत एस अवहाद, आइएएस कृषि व खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय में निजी सचिव

    9-पुनीत कंसल, आइएएस

    खान मंत्रालय में निजी सचिव

    10-अतुल एन पटने, आइएएस

    सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण मंत्रालय में निजी सचिव

    11-देवेश देवाल, आइएएस

    अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में विशेष कार्यकारी अधिकारी

    12-राखी गुप्ता भंडारी, आइएएस पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय में निजी सचिव

    13-विशाल गगन, आइएएस

    सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय में निजी सचिव

    14-देवयानी चक्रवर्ती, आइएएस शहरी विकास मंत्रालय में निजी सचिव

    15-विक्रमजीत सिंह, आइपीएस

    युवा मामलों व खेल मंत्रालय में विशेष कार्यकारी अधिकारी

    16-सुखराम मीणा, आइएसएस

    ग्रामीण विकास मंत्रालय में निजी सचिव

    17-मनीष त्रिपाठी, आइडीएएस

    सांख्यिकी और कार्यान्वयन मंत्रालय में निजी सचिव

    18-विनीता श्रीवास्तव, आइआरएसएमई

    इस्पात मंत्रालय में विशेष कार्यकारी अधिकारी

    19-उमेश शरद वाघ, आइआरएस

    कोयला मंत्रालय में निजी सचिव

    20-अभिनव कुमार, आइपीएस

    मानव संसाधन विकास मंत्रालय में निजी सचिव

    21-डॉ. राजेश कुमार, आइपीएस

    संस्कृति मंत्रालय में विशेष कार्यकारी अधिकारी

    22-सरवन कुमारन, आइआरएस, विशेष कार्यकारी अधिकारी

    पढ़ें: उप्र की कानून व्यवस्था पर है नजर: राजनाथ