Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने मित्र को खाेने का गम पीएम मोदी ने ट्विटर पर कुछ यूं किया बयां

    पीएम माेदी ने एक ट्वीट कर कहा कि कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2016 08:25 PM (IST)

    राजकोट (पीटीआई)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता प्रफुल्लभाई दोषी का दिल्ली के होटल में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने करीबियों में से एक दोषी 77 वर्षो के थे।राजकोट महापालिका परिषद के उपमेयर कार्यालय की ओर से को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के थोड़ी देर बाद ही दोषी का निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोषी की बेटी दर्शिताबेन शाह राजकोट नगर निकाय की उपमेयर हैं। अपने परिवार के साथ दोषी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए नई दिल्ली आए हुए थे। मुलाकात के तुरंत बाद ही मोदी ने ट्वीट में लिखा था, 'मैंने राजकोट के अपने पुराने सहयोगी प्रफुल्लभाई दोषी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की।

    मुझे अपने पुराने दिन याद आए।'निधन का समाचार मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'कई बार असीम खुशी असहनीय पीड़ा में बदल जाती है। प्रफुल्लभाई के दुखद निधन का समाचार सुनकर मैं उसी पीड़ा का अनुभव कर रहा हूं।'