हर जगह नमो-नमो: ट्विटर पर मोदी ने थरूर को पछाड़ा
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और उनकी इस तैयारी में उनके समर्थक भी कमर कसकर जुट गए हैं। पार् ...और पढ़ें

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और उनकी इस तैयारी में उनके समर्थक भी कमर कसकर जुट गए हैं। पार्टियों के बीच सोशल साइट्स में भी चुनावी जंग शुरू हो गई है। जहां सभी राजनीतिक दल चुनावी जंग लड़ने के लिए सोशल नेटवर्किग साइट्स का सहारा ले रहे हैं, वहीं नरेंद्र मोदी इस दौर में बहुत आगे निकल गए हैं। मोदी ने ट्विटर पर सबसे सक्रिय कहलाने वाले शशि थरूर को बहुत पीछे छोड़ दिया है। मोदी के फोलवर्स शशि थरूर से ज्यादा हो गए हैं।
अपने हों या विरोधी सब जगह चला रहे हैं 'मोदी का सिक्का'
भाजपा ने सोशल मीडिया से वोट बंटोरने की पूरी तैयारी कर ली है। मोदी ने इससे पहले भी कहा था कि वोट बैंक पर सोशल मीडिया का काफी असर होगा। यही नहीं सोशल मीडिया के विशेषज्ञों ने बहुत पहले ही कह दिया था कि साल 2014 के लोक सभा चुनाव की तकदीर कहीं हद तक सोशल मीडिया पर निर्भर करेगी।
अब तक सिर्फ भाजपा ही सोशल साइट्स पर अपना कब्जा जमाए बैठी थी लेकिन अब कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी भी इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं। दोनों पार्टियां खुद को सोशल मीडिया में तगड़े रूप से खड़ा करने की मुहिम छेड़ चुकी हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।