Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़ ने दुष्कर्मी को जेल से खींचकर मार डाला

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Fri, 06 Mar 2015 08:50 AM (IST)

    दुष्कर्मी को सजा देने के लिए नगालैंड में लोगों ने कानून खुद अपने हाथ में ले लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोहिमा । दुष्कर्मी को सजा देने के लिए नगालैंड में लोगों ने कानून खुद अपने हाथ में ले लिया। बलात्कार की घटना से बौखलाई भीड़ ने दीमापुर सेंट्रल जेल से दुष्कर्मी को जबरिया बाहर निकाल पीट-पीट कर मार डाला। हिंसक भीड़ ने दस वाहनों को भी फूंक दिया। इसके चलते शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीमापुर में गुरुवार सुबह दुष्कर्म के खिलाफ रैली निकाली गई थी। इसके बाद आक्रोशित छात्र और लोग जिला जेल पर धावा बोल दिए और आरोपी को बाहर ले आए। हिंसा पर उतारू लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले भी छोड़े, लेकिन भीड़ काबू से बाहर रही। जेल से बाहर निकालने के बाद भीड़ आरोपी को नंगा कर मुख्य शहर तक ले गई। इस दौरान लगातार पिटाई के चलते दुष्कर्मी की मौत हो गई।

    इस घटना को लेकर शाम सात बजे मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की आपात बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने हिंसक घटना की निंदा की और जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का फैसला लिया। बताया जाता है कि 35 वर्षीय फरीद खान ने 23 और 24 फरवरी को एक 20 वर्षीय नगा महिला से कई बार दुष्कर्म किया था। पुलिस ने उसे 25 फरवरी को गिरफ्तार किया था और एक निचली अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

    जिला पुलिस प्रमुख मेरेन जमीर ने बताया, 'करीब चार हजार लोगों की भीड़ ने जेल पर हमला किया था। दो गेटों को तोड़कर भीड़ आरोपी को जेल से उठा ले गई। और नंगा कर उसे घुमाया। इस दौरान भीड़ ने उसे बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।' उन्होंने बताया, 'पुलिस ने हवा में गोलियां चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को कब्जे में किया। हमने स्थिति नियंत्रित करने के लिए दीमापुर जिले में कर्फ्यू लगा दिया है।'

    पढ़ें :

    दुष्कर्मी सभ्य समाज के लिए खतरा: हाई कोर्ट

    बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार