Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः मिशेल के भारतीय संपर्को को समन

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 06:46 AM (IST)

    3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में दलाली के आरोपी कुछ लोगों ने मिशेल को विदेशी कंपनी खड़ी करने में मदद की थी।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले में रिश्वत देने के आरोपी ब्रिटिश बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के कुछ भारतीय संपर्को को समन भेजा है।

    अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 3600 करोड़ के इस सौदे में दलाली के आरोपी कुछ लोगों ने मिशेल को विदेशी कंपनी खड़ी करने में मदद की थी। प्रवर्तन निदेशालय लगातार मिशेल को मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुला रहा है। लेकिन उसने भारत आने से इन्कार कर दिया है। लिहाजा अब प्रवर्तन निदेशालय ने मिशेल के भारतीय संपर्को को इसी हफ्ते इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः अगस्ता मामले पर बोले रमन सिंह,कहा- आरोपों से आ रही है राजनीति की बू

    प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी इस मामले में कम से कम तीन लोगों के आपसी वित्तीय रिश्तों को समझना चाहती है। इन लोगों के 12 हेलीकॉप्टरों के सौदे को अंतिम रूप दिए जाने के दौरान मिशेल के साथ विदेश में कंपनी बनाई थी।

    अफसरों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ब्रिटेन में रहने वाले इन भारतीयों के कुछ भी गलत करने की बात सामने नहीं आती। लेकिन यह जांचने की जरूरत है कि इंटरपोल के निशाने पर आ चुके मिशेल के साथ इस मामले में इनकी क्या भूमिका है। हेलीकॉप्टर सौदे में अब तक 423 करोड़ रुपये की दलाली खाने की बात सामने आ चुकी है।

    पढ़ेंः अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: ईडी को इजरायल में मिला लेन-देन का कनेक्शन, त्यागी से पूछताछ