Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: ईडी को इजरायल में मिला लेन-देन का कनेक्शन, त्यागी से पूछताछ

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2016 09:56 AM (IST)

    वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में ईडी ने एसपी त्यागी से पांच कंपनियों में हुई लेनदेन को लेकर जानकारी मांगी है।

    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने 3,546 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी से पांच कंपनियों में हुए बिजनेस लेन-देन को लेकर जानकारी मांगी है। वहीं पैसों के लेनदेन को लेकर जो छानबीन की गई उसमे ये पता चल गया है कि इटली में अगस्ता वेस्टलैंड से ली गई घूस IDS ट्यूनिशिया के जरिए इजरायल की एक फर्म मे जमा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक एजेंसी ने इस संदिग्ध लेन-देन के बारे में पूरी डीटेल जानने के लिए इजरायल को पहले ही एक लेटर लिखा है और फिलहाल वहां से जवाब मिलने का इंतजार है। इजरायल के अलावा ईडी ने इटली, यूके, स्विटजरलैंड, यूएई, सिंगापुर और डेनमार्क और फिनलैंड को भी पत्र भेजा है।

    जांच में पता चला है कि IDS ट्यूनीशिया को शामिल किये जाने के बाद यूरोप के बिचौलिये कार्लो गोरेसा और गुइडो हैश्के और भारतीय वकील गौतम खेतान को अगस्ता वेस्टलैंड की तरफ से करीब 160 करोड़ रुपये दिए गए।

    इस राशि में जहा करीब 3.88 मिलियन यूरो एरोमैट्रिक्स इंफो सॉल्यूशन के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए वहीं करीब 12 करोड़ रुपये को IDS इंफोटेक इंडिया को दिए गए। बाकि बचे 123 करोड़ रुपये IDS ट्यूनीशिया ने अपने पास रख लिए।

    वहीं बिचौलिये ने फंड ट्रांसफर करने के लिए बडी संख्या में फर्जी कंपनियों को खोल लिया था।

    अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम: डील में सोनिया थीं निर्णायक ताकत- बिचौलिया