Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्धमान धमाके के मास्टरमाइंड की पत्नी ढाका में गिरफ्तार

    By anand rajEdited By:
    Updated: Mon, 24 Nov 2014 09:32 AM (IST)

    बांग्लादेश की पुलिस ने बर्धमान धमाके के मास्टरमाइंड की पत्नी समेत चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उसने कबूल किया कि पश्चिम बंगाल में कम से कम 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

    Hero Image

    कोलकाता (जागरण न्यूज नेटवर्क)। बांग्लादेश की पुलिस ने बर्धमान धमाके के मास्टरमाइंड की पत्नी समेत चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उसने कबूल किया कि पश्चिम बंगाल में कम से कम 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

    मीडिया में रविवार को आई खबरों के मुताबिक, गिरफ्तार फातिमा बेगम आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कमांडर शेख रहमहतुल्ला उर्फ साजिद की पत्नी बताई जा रही है। वह प्रतिबंधित जेएमबी महिला विंग की प्रमुख है। गिरफ्तार साजिद पश्चिम बंगाल के बर्धमान में दो अक्टूबर को हुए धमाके का मुख्य आरोपी है। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया को निशाना बनाने की साजिश रची थी। द डेली स्टार ने ढाका पुलिस उपायुक्त मसूदुर रहमान के हवाल से बताया कि फातिमा को तीन आतंकवादियों के साथ सदरघाट इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से विस्पोटक, बम बनाने की सामग्री और जिहादी साहित्य बरामद किया गया। पूछताछ में फातिमा ने स्वीकार किया कि बर्धमान में कम से कम 25 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि भारत और बांग्लादेश में मौजूद अपने कमांडरों के निर्देश पर धमाका करने के मद्देनजर विस्फोटकों को जमा किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः बर्धमान धमाके का मास्टर माइंड गिरफ्तार

    पढ़ेंः नेताओं को भी बम पहुंचाते थे आतंकी