Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेल के कुएं में मिला लापता आइओसी अधिकारी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Oct 2014 07:39 PM (IST)

    इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक स्तर का अधिकारी तेल के कुएं में मिला। रविवार दोपहर कार्यालय के लिए निकले कौशिक बोरा को जंगल क्षेत्र स्थित तेल के रसायनों से भरे कुएं से सोमवार को निकाला गया।

    गुवाहाटी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक स्तर का अधिकारी तेल के कुएं में मिला। रविवार दोपहर कार्यालय के लिए निकले कौशिक बोरा को जंगल क्षेत्र स्थित तेल के रसायनों से भरे कुएं से सोमवार को निकाला गया।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक [तिनसुकिया] लम्हाओ डांगॉल ने बताया कि रविवार शाम जिस जगह पर उनकी कार मिली थी, वहां से एक किलोमीटर दूर स्थित तेल के कुएं से उन्हें सुरक्षित निकाला गया। यह अपहरण का मामला नहीं है। जांच में पता चला है कि बोरा अवसाद के शिकार हैं और परेशान हालत में वह खुद जंगल की ओर गए थे। डांगॉल के अनुसार, बोरा की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल से इलाज कराया गया था। आइओसी के दिग्बोई रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक बोरा फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: राज्यपालों के बाद अब निदेशकों की बारी

    पढ़ें: इंडियन ऑयल कैंपस में मॉक ड्रिल