इंडियन ऑयल कैंपस में मॉक ड्रिल
लखीमपुर : इंडियन आयल बाटलिंग प्लांट में एमरजेंसी रेस्पांस ड्रिल का अभ्यास सोमवार को किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एसके सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक बालेंदु भूषण मौजूद रहे।
उन्होंने संयंत्र में उपलब्ध आधुनिक अग्निशमन उपकरणों एवं उनके रखरखाव को देखा। उन्होंने संयंत्र में उपलब्ध सुरक्षा इंतजामों एवं संयंत्र कर्मियों की मुस्तैदी को भी देखा परखा। एमरजेंसी रेस्पांस ड्रिल वर्ष में दो बार कराया जाता है। इसका उद्देश्य अग्निशमन उपकरणों को जांचना एवं प्रदर्शित कर तैयारी को दिखाना है। साथ ही यह भी परखना है कि किसी भी एमरजेंसी में किस प्रकार निकट इंडस्ट्री फायर ब्रिगेड पुलिस एवं प्रशासन से सामंजस्य बैठाकर सुरक्षित एवं सफल अग्निशमन करेंगे। संयंत्र प्रबंधक भोद्रो लाकरा ने संयंत्र में मौजूद आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के बार में जानकारी दी। संयंत्र में लगाए गए स्वचालित सिस्टम किस तरह किसी भी स्थिति में अपने आप चल जाते हैं एवं अपने कार्य करते हैं। अगर न चलें तो उसके कई विकल्प भी उपलब्ध हैं जो इसकी भरपाई कर सकता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।